Type Here to Get Search Results !

Bihar BPSC GK: BPSC परीक्षा के लिए सबसे अधिक अपेक्षित बिहार जीके प्रश्न - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

BPSC परीक्षाओं में Bihar GK का महत्व बढ़ जाता है, क्योंकि इसमें बड़ी संख्या में Questions होते हैं जो बिहार राज्य के बारे में ज्ञान और जानकारी का परीक्षण करते हैं, जिसमें इसका इतिहास, भूगोल, संस्कृति, अर्थव्यवस्था, राजनीति, शिक्षा, खेल और मनोरंजन शामिल हैं।

Bihar BPSC GK: BPSC परीक्षा के लिए सबसे अधिक अपेक्षित बिहार जीके प्रश्न

BPSC परीक्षा के लिए बिहार GK प्रश्न

उम्मीदवारों को Question,s Pattern को स्पष्ट और परिभाषित तरीके से समझने के लिए बिहार जीके प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए। BPSC प्रारंभिक Exam में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न Bihar GK से हैं। 


BPSC परीक्षा के लिए सबसे अधिक अपेक्षित बिहार जीके प्रश्न

इससे उन्हें यह जांचने में भी मदद मिलेगी कि उनकी तैयारी कहाँ है और उन गलतियों पर ध्यान केंद्रित करें जिनमें सुधार की आवश्यकता है। नीचे BPSC परीक्षा के लिए बिहार जीके के प्रश्न - उत्तर दिए गए हैं जिन्हें ध्यान पूर्वक देखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें  - जानिए GK को हिंदी में क्या कहते है ?

Q. बिहार का चौरी विद्रोह किस वर्ष हुआ था?

(a) 1842

(b) 1798

(c) 1784

(d) 1832


Q. उड़ीसा बिहार से किस वर्ष अलग हुआ?

(a) 1936

(b) 1956

(c) 2000

(d) 1912


Q. बिहार आर्थिक सर्वेक्षण (2021-22) के अनुसार, 2020-21 में बिहार के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) की वृद्धि दर क्या थी?

(a) 2.5%

(b) 3%

(c) 2%

(d) एक से अधिक या उससे अधिक

Q. निम्नलिखित में से कौन सी पंचवर्षीय योजना मानव संसाधन विकास पर केंद्रित थी?

(a) पांचवां

(b) प्रथम

(c) तीसरा

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q. 1906 में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के कलकत्ता अधिवेशन में भारत के लिए स्वराज का झंडा किसके द्वारा फहराया गया था?

(a) जीके गोखले

(b) ए.ओ. ह्यूम

(c) दादाभाई नौरोजी

(d) एक से अधिक या उससे अधिक


Q. निम्नलिखित में से कौन सी पत्रिका अबुल कलाम आज़ाद द्वारा प्रकाशित की गई थी?

(a) ज़मींदार

(b) कॉमरेड

(c) अल-हिलाल

(d) एक से अधिक या उससे अधिक


Q. डिजिटल बिहार कार्यक्रम के तहत, 2021-22 से कौन से छात्र कंप्यूटर शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे?

(a) कक्षा V के सभी छात्र

(b) कक्षा VI के सभी विद्यार्थी

(c) कक्षा VII के सभी छात्र

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?

(a) गोपाल

(b) धर्मपाल

(c) देवपाल

(d) एक से अधिक या उससे अधिक।


Q. निम्नलिखित में से बिहार के पहले राज्यपाल कौन थे?

(a) सर मौरिस गार्नियर हैलियट

(b) सर जेम्स डेविड सिफटन

(c) सर ह्यूग डॉव

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. भारतीय उपमहाद्वीप में लोहे का प्रयोग कब शुरू हुआ?

(a) लगभग 9000 साल पहले

(b) लगभग 12000 साल पहले

(c) लगभग 6000 वर्ष पूर्व

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q. बिहार में तुर्क शासन का वास्तविक संस्थापक कौन था?

(a) इब्न बख्तियार खिलजी

(b) इब्राहिम

(c) दरियान खान नूहानी

(d) मलिक हुसामुद्दीन

 

Q. प्रथम बौद्ध परिषद कहाँ आयोजित की गई थी?

(a) राजगृह

(b) अमरावती

(c) कनागनहल्ली

(d) पाटलिपुत्र


 Q. रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?

(a) 1930 में

(b) 1945 में

(c) 1924 में

(d) 1926 में


Q. शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे?

(a) रामदास

(b) दादाजी कोण्डदेव

(c) पण्डितराव

(d) हंबीरराव मोहिते

Q. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?

(a) प्रधानमंत्री

(b) राज्यपाल

(c) सभापति

(d) राष्ट्रपति


Q. मुगल बादशाह ने किसे ‘नवाब’ की पदवी प्रदान की थी?

(a) मुर्शिद कुली खान

(b) रॉबर्ट क्लाइव

(c) मीर कासिम

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q. बौद्ध धर्म में स्तूप किसका प्रतीक है?

(a) साँची का स्तूप

(b) स्मृति का प्रतीक

(c) महापरिनिर्वाण

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q. अद्वैतवाद सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन हैं?

(a) गोविन्दाचार्य

(b) शंकराचार्य

(c) गौड़पादाचार्य

(d) मध्वाचार्य

Q. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है ?

(a) विखंडन के सिद्धांत पर 

(b) परमाणु-विखंडन

(c) संलयन

(d) तापीय दहन


Q. भारतीय संविधान द्वारा भारतीय नागरिकों को कुल कितने मौलिक अधिकार प्रदान किए गए थे?

(a) 5

(b) 7

(c) 9

(d) 3


Q. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार कहां से लिया?

(a) पारसी समुदाय

(b) बोद्ध समुदाय 

(c) यूनानी समुदाय 

(d) इनमे से कोई नही 


Q. हवा महल कहाँ स्थित है? 

(a) रायपुर 

(b) माधोपुर 

(c) जयपुर

(d) वीरपुर 


Q. कोलेरू झील किस राज्य में स्थित है?

(a) केरल 

(b) मध्यप्रदेश 

(c) सिक्किम 

(d) आंध्र प्रदेश 


Q. भारत की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियाँ कौन - सी हैं?

(a) यमुना और सरस्वती 

(b) गंगा और ब्रह्मपुत्र

(c) सोन और गंगा 

(d) गंगा और सरस्वती 

Q. फतेहपुर सीकरी किस राज्य में स्थित है?

(a) मध्य प्रदेश 

(b) उत्तराखंड 

(c) बिहार 

(d) उत्तर प्रदेश


Q.  प्रख्यात सांस्कृतिक केंद्र ‘भारत भवन’ कहां स्थित है?

(a) भोपाल में

(b) लखनऊ 

(c) पटना 

(d) दिल्ली 


Q.  प्रसिद्ध नाटक ‘शकुंतला’ किसने लिखी थी?

(a) गोपालचन्द्र गिरधर दास 

(b) आनंद रघुनंदन

(c) महाकवि कालिदास

(d) इनमे से कोई नहीं 


Q. ‘भारतीय खनन विद्यालय’ (ISM) कहाँ स्थित है?

(a) हैदराबाद 

(b) रांची 

(c) दिल्ली 

(d) धनबाद


Q. ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया? 

(a) रामानंद 

(b) गुरु नानक 

(c) दयानंद सरस्वती

(d) इनमे से कोई नहीं 

Q. विश्व में सर्वाधिक लवणता किस झील में पायी जाती है?

(a) पुलिकट झील

(b) सांभर झील

(c) वॉन झील में

(d) इनमे से कोई नहीं 


Q.  भारत में प्रवाहित होने वाली सबसे बड़ी नदी कौन - सी है?

(a) यमुना 

(b) कोसी 

(c) ब्रह्मपुत्र

(d) गंगा


Q. संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में लागू हुई?

(a) अमेरिका 

(b) भारत 

(c) रूस 

(d) ब्रिटेन


Q. सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है? 

(a) गुरु गोविंद 

(b) गुरु अंगद

(c) गुरु नानक

(d) इनमे से कोई नहीं 


Q. भारत में सबसे पहली रेलगाड़ी कब चली थी?

(a) 11 मार्च 1857

(b) 22 अप्रैल 1852

(c) 16 जनवरी 1853

(d) 16 अप्रैल, 1853


Q. प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होती है?

(a) 30 वर्ष

(b) 25 वर्ष

(c) 18 वर्ष

(d) 35 वर्ष


यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments