Type Here to Get Search Results !

Current Affairs in Hindi: 31 August 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

भी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 31 August 2024 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन Current Affairs के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। 


Current Affairs in Hindi: 31 August 2024


आपसे सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप Current Affairs के एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।
Current Affairs in Hindi: 31 August 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center



'National Small Industries Day' is celebrated   every year on 30 August in India.
  • भारत में हर साल 30 अगस्त को ‘राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस’ मनाया जाता है।

 ➼ Prime Minister Narendra Modi will address the 'Global Fintech Fest-2024' in Mumbai on August 30.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त को मुंबई में ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट-2024’ को संबोधित करेंगे।

 ➼ In the 'US Open Tennis', the Indian-Australian pair of 'Rohan Bopanna' and ' Matthew Ebden' won the men's doubles opening competition by defeating the Dutch pair Robin Haase and Sander Arends 6-3, 7-5. 
  • ‘अमेरिका ओपन टेनिस’ The US Open (Tennis) मे ‘रोहन बोपन्‍ना’ और ‘मेथ्‍यू एबडेन’ की भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने डच जोड़ी रोबिन हासे और सेंडर एरेन्‍ड्स को 6-3, 7-5 से हराकर पुरुषों की डबल्स ओपनिंग स्‍पर्धा जीत ली है।


 ➼ According to Hockey India, the Women's 'Asian Champions Trophy 2024' will start from November 11 this year in Rajgir, Bihar.
  • हॉकी इंडिया के अनुसार महिलाओं की ‘एशियाई चैंपियन्‍स ट्रॉफी 2024’ इस वर्ष 11 नवंबर से बिहार के राजगीर में शुरू होगी।

 ➼ 'University of Southampton' will establish a campus in India under the National Education Policy 2020. 
  • ‘साउथम्प्टन विश्वविद्यालय’ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारत में एक परिसर स्थापित करेगा।

 ➼ The World Health Organization has declared Dhulikhel Municipality of Kavrepalanchok District as Nepal's first 'healthy city' and Asia's second healthiest city. 
  • ‘विश्व स्‍वास्‍थय संगठन’ (World Health Organization) ने कावरेपालनचोक जिले के धुलीखेल नगर पालिका को नेपाल का पहला ‘स्वस्थ शहर’ और एशिया का दूसरा सबसे स्वस्थ शहर घोषित किया है।


 ➼ Indian Grandmasters D. Gukesh and R. Praggnanandhaa drew their eighth consecutive game during the Sinquefield Cup 2024 in St. Louis, USA.
  • भारत के ग्रैंडमास्टर ‘डी. गुकेश’ और ‘आर. प्रज्ञानानंद’ ने अमेरिका के सेंट लुईस में सिंक्‍यूफील्‍ड कप-2024 के दौरान लगातार आठवीं बाजी ड्रॉ खेली है।

 ➼ The second Arihant class nuclear submarine 'INS Arighat' was inducted into the Indian Navy in Visakhapatnam on August 29 in the presence of Defense Minister Rajnath Singh.
  • अरिहंत श्रेणी की दूसरी परमाणु पनडुब्बी ‘आईएनएस अरिघात’ (INS Arighat) 29 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना में शामिल की गई है।

 ➼ India has made the first payment for  'hybrid power projects' in the northern region of Sri Lanka.
  • भारत ने श्रीलंका के उत्तरी क्षेत्र में ‘हाइब्रिड बिजली परियो़जनाओं’ के लिए पहला भुगतान किया है।


 ➼ Bihar Chief Minister 'Nitish Kumar' has inaugurated a state-of-the-art sports academy, sports complex and sports university in Rajgir on the occasion of  'National Sports Day' on August 29.
  • बिहार के मुख्यमंत्री ‘नीतीश कुमार’ ने 29 अगस्त को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के अवसर पर राजगीर में अत्याधुनिक खेल अकादमी, खेल परिसर और खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया है।

 ➼  Dr. T.V. Somanathan has taken charge as the new Cabinet Secretary.
  • डॉ. टी.वी. सोमनाथन ने नए कैबिनेट सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

 ➼  Avani Lekhara won gold medal in shooting in Paris Paralympics 2024.
  • पेरिस पैरालंपिक 2024 में अवनी लेखरा ने निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीता।

 ➼  PM Modi will flag off 3 new Vande Bharat trains on August 31.
  • पीएम मोदी 31 अगस्त को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments