Type Here to Get Search Results !

Current Affairs in Hindi: 24 August 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 24 August 2024 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन Current Affairs के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। 

Daily Current Affairs in Hindi 2024

आपसे सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप Current Affairs के एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।


24 August 2024 Current Affairs in English & Hindi

Current Affairs in Hindi: 24 August 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

➼ The first ' in India on 23 August 2024 National Space Day, will be celebrated. 
  • भारत में 23 अगस्त 2024 को पहला  ‘राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ मनाया गया ।

➼ From August 24 in Meerut district of Uttar Pradesh'Khelo India Asmita Wushu League(West Zone) will start. 
  • उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 24 अगस्त से ‘खेलो इंडिया अस्मिता वुशु लीग’ (पश्चिम क्षेत्र) शुरू होगी।

➼ Khelo India will organise a webinar on August 23 to assist players in downloading certificates from DigiLocker. 
  • ‘खेलो इंडिया’ 23 अगस्त को डिजीलॉकर से प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए खिलाड़ियों की सहायता के लिए वेबिनार आयोजित करेगा।

➼ Famous musician ' Uttam Singh' and playback singer ' K.S. Chitra' will be honored with the 'National Lata Mangeshkar Award' (Lata Mangeshkar Award 2024) by the Madhya Pradesh government on 28 September 2024.
  • प्रसिद्ध संगीतकार ‘उत्तम सिंह’ और पार्श्व गायिका ‘के. एस. चित्रा’ को 28 सितंबर 2024 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ‘राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।

➼ The first women's test match at Lord's Cricket Stadium will be played between  India and England in the year 2026.
  • लॉर्ड्स क्रिकेट स्‍टेडियम में पहला महिला टेस्ट मैच वर्ष-2026 में भारत और ‘इंग्लैंड’ के बीच खेला जाएगा।

➼ India and the United States have entered into a bilateral and non-binding Security of Supply Agreement. 
  • भारत और ‘अमरीका’ ने द्विपक्षीय और गैर-बाध्यकारी आपूर्ति व्यवस्था की सुरक्षा का समझौता किया है।

➼ Information and Broadcasting Minister Ashwini Vaishnaw has launched  the ' Create in India Challenge – Season One' .
  • सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज-सीजन वन’ का शुभारंभ किया है।

➼ The 77th meeting of the Network Planning Group under 'PM Gatishakti Initiative' was held in New Delhi. 
  • ‘पीएम गतिशक्ति पहल’ के अंतर्गत नेटवर्क प्लानिंग समूह की 77वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई है।

➼ The first meeting of the Joint Parliamentary Committee on the 'Waqf (Amendment) Bill 2024' was held on 22 August in New Delhi.
  • ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024’ पर संयुक्त संसदीय समिति की पहली बैठक 22 अगस्त को नई दिल्ली में हुई है।

➼ The Ministry of Education has launched the second cycle of  'Capacity Building Programme' on Specific Learning Disabilities .
  • शिक्षा मंत्रालय ने विशिष्ट अध्ययन विकलांगता पर ‘क्षमता निर्माण कार्यक्रम’ का दूसरा चक्र आरंभ किया है।

➼ ' Data Users Conference' on Annual Survey of Unorganised Sector Enterprises 2021-22 and 2022-23 will be held on 23rd August 2024 at Chennai. 
  • चेन्नई में 23 अगस्त 2024 को असंगठित क्षेत्र के उद्यमों के वार्षिक सर्वेक्षण 2021-22 और 2022-23 पर ‘डेटा उपयोगकर्ता सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा।
यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments