Type Here to Get Search Results !

Daily Current Affairs in Hindi 2024: जाने 17 August 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now


Daily Current Affairs 2024 (Current Affairs in Hindi) भारत के विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। करेंट अफेयर्स 2024 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य सभी नौकरी की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवार को करंट अफेयर्स के मामला में अलर्ट रहना चाहिए, ताकि एक भी खबर आपसे छुटे नहीं।

Hindi Current Affairs 2024 (करेंट अफेयर्स)

सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 17 August 2024 के Current Affairs in Hindi 2024 दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। 

Daily Current Affairs in Hindi 2024

➼ 'National Independent Worker Day' is celebrated every year on 16 August in India .
  • भारत में प्रतिवर्ष 16 अगस्त को ‘राष्ट्रीय स्वतंत्र श्रमिक दिवस’ मनाया जाता है।

➼ ISRO will launch Earth Observation Satellite from  its ' Small Satellite Launch Vehicle' (SSLV) on August 16.
  • ISRO 16 अगस्त को अपने ‘स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल’ (SSLV) से अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट का प्रक्षेपण करेगा।

➼ India will host the  ' 3rd Voice of Global South Summit' on August 17.
  • भारत 17 अगस्त को ‘तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्‍मेलन’ (3rd Voice of Global South Summit) की मेजबानी करेगा।

➼ Chief Justice of India D.Y. Chandrachud and Chief Justice of Seychelles Ronny Govinden will inaugurate  the ' International Conference' in Kottayam on August 16.
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और सेशेल्स के मुख्य न्यायाधीश रोनी गोविंदेन 16 अगस्त को कोट्टायम में ‘अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे।

➼ India's Davis Cup coach Zeeshan Ali has resigned after his tenure of 11 years. 
  • भारत के डेविस कप कोच ‘जीशान अली’ ने 11 साल के अपने कार्यकाल के बाद इस्तीफा दे दिया है।

➼ Union Agriculture and Farmers Welfare Minister Shivraj Singh Chouhan has inaugurated the  ' National Insect Monitoring System' .
  • केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली’ का उद्घाटन किया है।

➼ The World Health Organisation (WHO) has declared ' Monkeypox' a global public health emergency.
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ‘मंकीपॉक्स’ (Mpox) को ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है।

➼ The Central Government has appointed 1990 batch Indian Foreign Service officer Parvathaneni Harish as India's Ambassador and Permanent Representative to the United Nations (UN).
  • केंद्र सरकार ने 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी ‘पार्वथानेनी हरीश’ (Parvathaneni Harish) को संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है।

➼ The Central Government has appointed  senior IPS officer 'Nalin Prabhat' as Special Director General of Jammu and Kashmir Police.
  • केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘नलिन प्रभात’ (Nalin Prabhat) को जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष महानिदेशक नियुक्त किया है।

➼ 'Brian Niccol' has been appointed the new CEO of Starbucks. 
  • ‘ब्रायन निकोल’ को स्टारबक्स (Starbucks) का नया सीईओ नियुक्त किया गया है।

➼  P Harish has been appointed as the new Ambassador of India to the United Nations.
  • संयुक्त राष्ट्र में भारत के नए राजदूत के रूप में पी हरीश को नियुक्त किया गया है।

Q. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने अपशिष्ट कम करने के लिए प्लास्टिक खाने वाली कवक की खोज की है ?

A रूस
B जर्मनी
C जापान
D चीन

Ans B


Q. हाल ही में आतंकवाद से निपटने के लिए गठित भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त कार्य दल की 14 वी बैठक कहां हुई है ?

A न्यू यॉर्क
B न्यू दिल्ली
C सिडनी
D केनबरा

Ans B
 

Q. हाल ही में किस नया केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया है ?

A गोविंद मोहन
B राकेश रोशन
C टी मित्तल
D के पी चिदंबरम

Ans A



Q. हाल ही में कौन टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बने हैं ?

A मोर्ने मोर्कल
B माइकल क्लार्क
C रॉबर्ट क्लाइव
D राहुल द्रविड़

Ans A


Q. हाल ही में दसवां द्विपक्षीय मित्र शक्ति सैन्य अभ्यास कहां शुरू हुआ है ?

A जापान
B चीन
C श्रीलंका
D भूटान

Ans C

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️❤️


WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments