Type Here to Get Search Results !

Current Affairs in Hindi: 27 August 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 27 August 2024 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन Current Affairs के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। 

Daily Current Affairs in Hindi 2024

आपसे सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप Current Affairs के एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।

27 August 2024 Current Affairs in English & Hindi

Current Affairs in Hindi: 265 August 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

➼ The National School of Drama (NSD) Repertory Company is celebrating 60 years of its contribution to Indian theatre by organising a grand event titled Rang Shashthi.
  • राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) रिपर्टरी कंपनी रंग षष्ठी नामक एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करके भारतीय रंगमंच में अपने योगदान के 60 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रही है।

➼ The government has made preparations to host  the World Audio-Visual and Entertainment Summit (WAVES) in Goa.
  • सरकार ने गोवा में विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) की मेजबानी के लिए तैयार कर ली है।

➼ Chirag Paswan was re- elected President of Lok Janshakti Party for 5 years .
  • चिराग पासवान 5 साल के लिए फिर से लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चुने गए।

➼ PM Modi distributed certificates to 11 lakh new 'Lakhpati Didi' in Jalgaon, Maharashtra .
  • पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में 11 लाख नई ‘लखपति दीदियों’ को प्रमाण-पत्र वितरित किए।

➼ Two NASA astronauts, Sunita Williams and Barry Wilmore, will return to Earth in February 2025 with SpaceX.
  • नासा के दो अंतरिक्ष यात्री, सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर स्पेसएक्स के साथ फरवरी 2025 में पृथ्वी पर लौटेंगे।

➼ Piyush Goyal meets top corporate leaders in Singapore to discuss investments, bilateral trade .
  • पीयूष गोयल ने निवेश, द्विपक्षीय व्यापार पर चर्चा के लिए सिंगापुर में शीर्ष कॉर्पोरेट नेताओं से मुलाकात की।

➼ Recently, Union Home and Cooperation Minister Amit Shah inaugurated the Raipur Zonal Unit Office of Narcotics Control Bureau (NCB) in Raipur, Chhattisgarh online.
  • हाल ही में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के रायपुर आंचलिक इकाई कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

➼ At Jalgaon rally, PM Modi vowed to make strict laws against crimes against women.
  • जलगांव रैली में पीएम मोदी ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों के खिलाफ सख्त कानून बनाने का संकल्प लिया।

➼ Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy sought tie-up with India to produce drones, electronic warfare systems .
  • यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने ड्रोन, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली के उत्पादन के लिए भारत के साथ गठजोड़ करने की मांग की।

➼  It has been announced to create 5 new districts in the Union Territory of Ladakh.
  • केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए जिले बनाये जाने की घोषणा की गयी है।

➼  Maharashtra has become the first state to implement the Unified Pension Scheme.
  • यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने वाला पहला राज्य महाराष्ट्र बना है।

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments