Type Here to Get Search Results !

Current Affairs in Hindi: 28 August 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 28 August 2024 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन Current Affairs के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। 

Current Affairs in Hindi: 28 August 2024
आपसे सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप Current Affairs के एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।

 ➼ 9th India-Brazil Joint Commission Meeting to discuss key outcomes of G-20.

  • जी-20 के प्रमुख परिणामों पर चर्चा के लिए 9वीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग की बैठक।


 ➼ WHO launches six-month global plan to combat ampox outbreak.

  • डब्ल्यूएचओ ने एमपॉक्स प्रकोप से निपटने के लिए छह महीने की वैश्विक योजना शुरू की।


 ➼ The Supreme Court's National Task Force on Safety and Working Conditions of Medical Professionals will meet on 27th August 2024.

  • चिकित्सा पेशेवरों की सुरक्षा और कार्य स्थितियों के लिए 27 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट की राष्ट्रीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।


 ➼ The government has prepared to host  the World Audio-Visual and Entertainment Summit (WAVES) in Goa.

  • सरकार ने गोवा में विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) की मेजबानी के लिए तैयार कर ली है।


 ➼ Recently, Union Home and Cooperation Minister Amit Shah inaugurated the Raipur Zonal Unit Office of Narcotics Control Bureau (NCB) in Raipur, Chhattisgarh online.

  • हाल ही में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के रायपुर आंचलिक इकाई कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया।


 ➼  International Mother Teresa Award Ceremony was organized in Dubai.

  • अंतर्राष्ट्रीय मदर टेरेसा पुरस्कार समारोह का आयोजन दुबई में किया गया।


 ➼  Recently 'Mukhyamantri Sukh Shiksha Yojana' was launched by the Himachal Pradesh state government.

  • हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 'मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना' शुरू की गयी।


 ➼  UAE will host the ICC Women's T20 World Cup 2024.

  • आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी यूएई करेगा।


 ➼  Harmanpreet Kaur has been made the captain of Team India for the ICC Women's T20 World Cup 2024.

  • आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है।

इसे भी पढ़े - High Court Peon Vacancy: हाई कोर्ट में 8वीं पास के लिए 300 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

Current Affairs Quiz in Hindi: 28 अगस्त 2024

यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें

Q. हाल ही में सद्भावना दिवस कब मनाया गया है


A 20 August

B 21 August

C 18 August

D 16 August


Ans A


इस दिवस का आयोजन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन दिवस के उपलक्ष में किया जाता है


Q. हाल ही में अमेरिका और किस देश के बीच उलची फ्रीडम शील्ड अभ्यास शुरू हुआ है


A भारत

B दक्षिण अफ्रीका

C दक्षिण कोरिया

D जापान


Ans C


दक्षिण कोरिया दुनिया के सबसे बड़े चिप सेंटर का निर्माण करेगा

अपना पहला स्वदेशी अंतरिक्ष रॉकेट नूरी लॉन्च किया

दक्षिण कोरिया ने कुत्ते की मांस की खपत और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक पारित किया है


Q. हाल ही में 19वा CII भारत अफ्रीका व्यापार कॉन्क्लेव कहां शुरू हुआ है


A भोपाल

B न्यू दिल्ली

C जयपुर

D जबलपुर


Ans B


Q. हाल ही में कौन सा देश भारत को 1000 मेगावाट बिजली का निर्यात करेगा


A श्री लंका

B बांग्लादेश

C भूटान

D नेपाल


Ans D


नेपाल के तमांग समुदाय ने सोनम लोसर के अवसर पर नया साल मनाया

भारत और नेपाल के बीच झूल घाट सस्पेंशन ब्रिज पूरी तरह से चालू हो गया है

गाई जात्रा उत्सव नेपाल में मनाया गया


Q. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय भारत की यात्रा पर आए हैं


A मलेशिया

B भूटान

C चीन

D जापान


Ans A


Q. हाल ही में पूर्व थल सेना अध्यक्ष का निधन हुआ है उनका नाम क्या है


A राकेश कुमार

B अशोक गहलोत

C एस पद्मनाभन

D मनोज मित्तल


Ans C


Q. हाल ही में किसने इंडिया ट्रैवल अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का पुरस्कार जीता है


A नया दिल्ली एअरपोर्ट

B हैदराबाद एयरपोर्ट

C मुंबई एयरपोर्ट

D बंगलोर एयरपोर्ट


Ans B


Q. हाल ही में किसने ईएसआईसी ESIC के महानिदेशक का पदभार संभाला है


A राजीव दीक्षित

B गोविन्द बल्लभ

C अशोक कुमार

D अरविंद कुमार


Ans C


ब्रायन निकोल को स्टारबक्स का सीईओ बनायागया

राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया

मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बने

हॉकी इंडिया के पीआर श्रीजेश को भारत की जूनियर पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया


Q. हाल ही में किस राज्य में मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना का शुभारंभ किया गया है


A मध्य प्रदेश

B हिमाचल प्रदेश

C उत्तर प्रदेश

D हरियाणा


Ans B


हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री ने सरकार गांव के द्वार पहल का अनावरण किया है

विंटर कार्निवल शिमला में हुआ है

हिमाचल प्रदेश सरकार ने विद्यालय विकास में सामूहिक योगदान को बढ़ावा देने के लिए अपना विद्यालय कार्यक्रम शुरू किया


Q. हाल ही में किसने नई दिल्ली में प्रथम नीति निर्माता फोरम का शुभारंभ किया


A जे पी चिदंबरम

B जे पी नड्डा

C राजन कुमार

D रंजीत सिन्हा


Ans B


Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास मित्र शक्ति का आयोजन किया जा रहा है


A श्री लंका

B भूटान

C नेपाल

D चीन


Ans A


नए भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने श्रीलंका में पदवार ग्रहण किया है

भारत श्रीलंका के पर्यटन स्रोत के रूप में शीर्ष पर रहा है

भारतीय सशस्त्र बलों को श्रीलंका में गोल्डन ऑल पुरस्कार से सम्मानित किया गया


Q. हाल ही में किस राज्य में मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना शुरू हुई है


A तमिलनाडु

B ओडिसा

C झारखंड

D केरल


Ans C


संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है

झारखंड में 30 जून को हूल दिवस मनाया गया है

तीन दिवसीय पूसा कृषि विज्ञान मेला झारखंड में शुरू हुआ है


Q. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने किस देश से अपना स्टाफ हटाने की घोषणा की है


A मलेशिया

B ब्राजील

C चीन

D पेरू


Ans B


भारत ने ब्राजील को G20 की अध्यक्षता सौंपी है

ब्राज़ील अंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन का पूर्ण सदस्य बना है

ब्राजील के लैंडस्केप गार्डन सिटियो बर्ल मार्क्स को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में का दर्जा प्राप्त हुआ है


Q. हाल ही में एलेन डेलन का निधन हुआ है वह कौन थे


A अभिनेता

B पत्रकार

C लेखक

D खिलाड़ी


Ans A


Q. हाल ही में किसे 8वीं फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप के लिए रेफरी नियुक्त किया गया है


A रियोहलंग धर

B उवेरा फरानाडिस

C जैकिन जॉन

D ट्रेविस त्रास


Ans A


Q. हाल ही में बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कहां होगा


A मलेशिया

B जापान

C चीन

D भारत


Ans C


Q. हाल ही में किस पेमेंट बैंक ने AI फेस रिकॉग्निशन टूल फेस मैच लॉन्च किया है


A एयरटेल

B SBI

C PAYTM

D ICICI


Ans A


Q. हाल ही में भारतीय पहलवान रौनक दहिया ने U 17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है


A कास्य

B रजत

C गोल्ड

D कोई नहीं


Ans A


भारतीय पहलवान रौनक दहिया ने जॉर्डन के सम्मान में चल रही अंडर 17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ग्रीको रोमन 110 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता है


Q. हाल ही में पहले हरित अमोनिया निर्यात के लिए भारत और किस देश ने समझौता किया


A यूगांडा

B ब्राजील

C चीन

D जापान


Ans D


भारत और जापान के बीच कोड शेयर समझौता शुरू हुआ है

जापान के वैज्ञानिकों ने जीवित त्वचा के साथ रोबोट का चेहरा विकसित किया है

जापान ने उन्नत होलोग्राफी युक्त एक बैंक नोट जारी किया है


Q. हाल ही में किस कंपनी ने मंकी पॉक्स वैक्सीन बनाने का ऐलान किया है


A बायोलॉजिकल ई लिमिटेड

B एस्ट्राजेनेका

C सीरम इंडस्ट्री

D मानकिंड फार्मा


Ans A


Q. हाल ही में कौन सा देश पहले ई स्पोर्ट्स ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा


A ब्राजील

B फ्रांस

C साउदी अरब

D रूस


Ans C


नई दिल्ली पुस्तक मेले में सऊदी अरब को सम्मानित अतिथि के रूप में चुना गया है

सऊदी अरब मध्य पूर्व में ड्रीम ऑफ द डेजर्ट ट्रेन लॉन्च कर रहा है

भारत और सऊदी अरब के बीच अलमोहद अल हिंदी 2023 नौसेना अभ्यास आयोजित किया गया


Q. हाल ही में किस दुनिया का सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड का दर्जा मिला है


A वीटा

B अमूल

C नंदनी

D आनंदा


Ans B


Q. हाल ही में किस ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंक का रिपोर्ट कार्ड में A+ रेटिंग मिला है


A रघुराम राजन

B उर्जित पटेल

C शक्तिकांत दास

D नरेंद्र मोदी


Ans C


सेंट्रल बैंक का रिपोर्ट कार्ड की ओर से यह रेटिंग साल 1994 से जारी की जा रही है


Q. हाल ही में किस पेरिस 2024 पैरा ओलंपिक के लिए शेफ डी मिशन नामित किया गया है


A अरविन्द घोष

B मनोज कुमार

C केशव प्रसाद

D संत्यप्रकाश सांगवान


Ans D


Q. हाल ही में किस एचसीएल टेक्नोलॉजी का नया CFO नियुक्त किया गया है


A शिव वालिया

B गोविंद मोहन

C अशोक गहलोत

D अरविन सिंह

इसे भी पढ़े - ISRO Recruitment 2024: इसरो भर्ती का 10वीं पास के लिए नोटिफिकेशन जारी, जाने पूरी जानकारी

Ans A

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️❤️


WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments