Type Here to Get Search Results !

Current Affairs: 15 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

नमस्कार दोस्तों सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 15 September 2024 के दैनिक Current Affairs के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। प्रतिदिन Current Affairs के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओंभौगोलिकआर्थिकराजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Current Affairs in Hindi: 15 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center

आपसे सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप Current Affairs के एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।



15 September 2024 Current Affairs in English & Hindi

Current Affairs in Hindi: 15 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center

➼ Every year in India, 14th September is celebrated as 'National Hindi Day'.
  • भारत में हर वर्ष 14 सितंबर को ‘राष्ट्रीय हिंदी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

➼ Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) on September 13 launched Multiple Journey QR Tickets, which will be available on DMRC's Delhi Metro Sarathi (MoMEntum 2.0) app.
  • ‘दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन’ (DMRC) ने 13 सितंबर को मल्टीपल जर्नी QR टिकट लॉन्च किया है, जो DMRC के दिल्ली मेट्रो सारथी (MoMEntum 2.0) ऐप पर उपलब्ध होगा।

➼ The 5th edition of  Nagaland's prestigious ' Brillante Piano Festival 2024' will be held in Bengaluru on 28th and 29th September.
  • नागालैंड का प्रतिष्‍ठ‍ित ‘ब्रिलेंटे पियानो महोत्‍सव’ (Brillante Piano Festival 2024) का 5वाँ संस्करण 28 और 29 सितंबर को बेंगलुरु में आयोजित होगा।

➼ The Central Government has changed the name of Port Blair, the capital of Andaman and Nicobar Islands to ' Shri Vijayapuram'.
  • केंद्र सरकार ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर ‘श्री विजयपुरम’ कर दिया है।

➼ 'DD National' will present various entertaining programs on Doordarshan on the occasion of its 65th anniversary. Please note that this channel was established on 15 September 1959. 
  • ‘डीडी नेशनल’ अपनी 65वीं वर्षगांठ के अवसर पर दूरदर्शन पर विभिन्‍न मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्‍तुत करेगा। बता दें कि 15 सितंबर 1959 को इस चैनल की स्थापना हुई थी।

➼ 'Swachhata Hi Seva Abhiyan 2024' will be celebrated across the country from 17 September to 2 October. The theme of this year is - Swabhaav Swachhata - Sanskar Swachhata.
  • ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’ देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस वर्ष का विषय है- स्वभाव स्वच्छता–संस्कार स्वच्छता।

➼ Union Home Minister Amit Shah inaugurated the  ' 7th National Security Strategy Summit 2024' in New Delhi on September 13.
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 13 सितंबर को नई दिल्ली में ‘7वें राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन 2024’ का उद्घाटन किया है।

➼ The Defence Research and Development Organisation (DRDO) has successfully field tested  the light battle tank ' Zoravar' built for the Indian Army.
  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने भारतीय सेना के लिए बनाए गए हल्के युद्धक टैंक ‘ज़ोरावर’ का सफल फील्‍ड परीक्षण किया है।

 ➼ 'Tribal University' will be established in Nashik by the Maharashtra Government.
  • महाराष्ट्र सरकार के द्वारा नासिक में ‘जनजातीय विश्वविद्यालय’ स्थापित किया जाएगा।

 ➼ Prashanthi Ram, an Indian-origin lecturer at Nanyang Technological University in Singapore, has won the Singapore Literature Award for her short story 'Nine Yard Sarees' written in English.
  • सिंगापुर की ‘नानयांग टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल की व्याख्याता ‘प्रशांति राम’ ने अंग्रेजी भाषा में लिखी अपनी लघुकथा ‘नाइन यार्ड साड़ीज’ के लिए ‘सिंगापुर साहित्य पुरस्कार’ जीता है।

 ➼ Union Minister Sarbananda Sonowal has laid the foundation stone of  the country's largest ' dredger' to be built at Cochin Shipyard.
  • केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कोचीन शिपयार्ड में बनने वाले देश के सबसे बड़े ‘ड्रेजर’ की आधारशिला रखी है।

Q. हाल ही में किस देश के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है

A आस्ट्रेलिया
B साउथ अफ़्रीका
C इंग्लैंड
D नेपाल

Ans C

Q. हाल ही में 900 कैरियर गोल तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं

A लियोनल मैसी
B क्रिस्टियानों रोनाल्डो
C सुनील छेत्री
D जोसेफ मर्फी

Ans B

Q. हाल ही में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस कब मनाया गया है

A 9 सितंबर
B 10 सितंबर
C 11 सितंबर
D 8 सितंबर

Ans B

Q. हाल ही में संसदीय राजभाषा समिति का अध्यक्ष किसे चुना गया है

A राजनाथ सिंह
B अमित शाह
C नरेंद्र मोदी
D जय शाह

Ans B

बीसीसीआई ने अजय रात्रा को पुरूष क्रिकेट टीम का चयन करता नियुक्त किया

उत्तर प्रदेश महिला आयोग का अध्यक्ष बबीता चौहान को नियुक्त किया गया

Q. हाल ही में किस राज्य में संभागों जिलों और तहसीलों का नए सिरे से सीमांकन किया जाएगा

A मध्य प्रदेश
B उत्तर प्रदेश
C असम
D हरियाणा

Ans A

चौथा राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन 2024 भोपाल में आयोजित हुआ

इंदौर में मात्र 24 घंटे में 11 लाख पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है

Q. हाल ही में कहां हल्दी की नई प्रजाति की खोज की गई है

A असम
B नागालैंड
C ब्राजील
D वियतनाम

Ans B

1 दिसंबर को नागालैंड का राज्य दिवस मनाया जाता है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने नगालैंड के पहले मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया

Q. हाल ही में किस देश ने लाफिंग फ्रॉग सहित 750 नई प्रजातियों को मान्यता दी है

A भारत
B चीन
C ऑस्ट्रेलिया
D नेपाल

Ans C

ऑस्ट्रेलिया में राइट टू डिस्कनेक्ट कानून लागू होने वाला है

ऑस्ट्रेलिया के डेकिन विश्वविद्यालय ने गुजरात की गिफ्ट सिटी में अपना पहला कैंपस स्थापित किया

Q. हाल ही में नागरिक विमानन पर दूसरा एशिया प्रशांत मंत्री स्तरीय सम्मेलन किसके द्वारा आयोजित किया जाएगा

A पाकिस्तान
B नेपाल
C ऑस्ट्रेलिया
D भारत

Ans D

भारत रूसी तेल के सबसे बड़े आयतक के रूप में चीन से आए हुए निकला

भारत में तीसरे वॉइस ऑफ द ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन की मेजबानी की

Q. हाल ही में कौन 101 में सदस्य के रूप में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हुआ है

A भारत
B नेपाल
C पाकिस्तान
D भूटान

Ans B

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने इस्तीफा दिया है

भारत ने नेपाल की जल विद्युत परियोजना के लिए 5000 करोड रुपए मंजूर किए

Q. हाल ही में 54वी जीएसटी परिषद की बैठक में कैंसर की दावों पर जीएसटी 12% से घटकर कितनी की गई है

A 7%
B 5%
C 8%
D 11%

Ans B

Q. हाल ही में किस राज्य में गंभीर रूप से लुफ्तप्राय लंबाकार कछुआ प्रजाति को देखा गया है

A असम
B हरियाणा
C नागालैंड
D मिज़ोरम

Ans B

पहले वैश्विक महिला कबड्डी लीग हरियाणा में शुरू होगी

हरियाणा सरकार सभी फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करेगी

Q. हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने किस शहर में एक तंबाकू निवारण क्लिनिक का उद्घाटन किया है

A नई दिल्ली
B जयपुर
C गुवाहाटी
D जबलपुर

Ans A

Q. हाल ही में कहां पहले सिलिकॉन कार्बाइड सुविधा का उद्घाटन किया गया

A तमिलनाडू
B असम
C ओडिसा
D केरल

Ans C

भुवनेश्वर के इन्फो बैली में एमसी पार्क में 620 करोड रुपए के महत्वपूर्ण निवेश के साथ स्थापित की जा रही है

उड़ीसा के मुख्यमंत्री ने सुभद्रा योजना की शुरू की

उड़ीसा सरकार ने कामकाजी महिलाओं के लिए एक दिन की मासिक धर्म छुट्टी की शुरुआत की

Q. हाल ही में किसने चौथी इंटरकॉन्टिनेंटल कब पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप जीती है

A बांग्लादेश
B इजराइल
C सीरिया
D वियतनाम

Ans C

Q. हाल ही में ग्रैंड मास्टर मित्रभा गुहा ने श्रीलंका में राष्ट्रमंडल रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है

A कांस्य
B रजत
C स्वर्ण
D कोई नही

Ans C


यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments