Type Here to Get Search Results !

Current Affairs: 16 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

नमस्कार दोस्तों सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 16 September 2024 के दैनिक Current Affairs के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। प्रतिदिन Current Affairs के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओंभौगोलिकआर्थिकराजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।
Current Affairs: 16 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center

आपसे सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप Current Affairs के एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।



16 September 2024 Current Affairs in English & Hindi

Current Affairs in Hindi: 16 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center

➼ 'National Engineers' Day ' is celebrated  every year on 15 September in India .
  • भारत में प्रतिवर्ष 15 सितंबर को ‘राष्ट्रीय अभियंता दिवस’ मनाया जाता है।

 ➼ Indian javelin throw star ' Neeraj Chopra'finished second with a throw of 87.86 meters in the final of the Diamond League 2024 held in Brussels. While Grenada's 'Anderson Peters' secured the first position with a throw of 87.87 meters and won the title. 
  • भारतीय जेवलिन थ्रो स्टार ‘नीरज चोपड़ा’ ब्रुसेल्स में हुए डायमंड लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में 87.86 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे है। जबकि ग्रेनेडा के ‘एंडरसन पीटर्स’ ने 87.87 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया और खिताब अपने नाम किया।

 ➼ Presidential elections will be held in Sri Lanka on 21 September 2024. 
  • श्रीलंका में 21 सितंबर 2024 को राष्ट्रपति चुनाव होंगे।

 ➼ The '55th International Film Festival of India 2024' will be held in Goa from 20 to 28 November 2024. 
  • ‘55वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024’गोवा में 20 से 28 नवंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा।

 ➼ Labour and Employment Minister Dr. Mansukh Mandaviya will chair the 3rd Regional Meeting of Western States and Union Territories on September 15 in Rajkot, Gujarat.
  • श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 15 सितंबर को गुजरात के राजकोट में पश्चिमी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तीसरी क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

 ➼ In Rajasthan, medical education courses in the state medical colleges will now be available in Hindi as well.
  • राजस्‍थान में राज्‍य के मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल शिक्षा के पाठ्यक्रम अब हिन्‍दी में भी उपलब्‍ध होंगे।

 ➼ Home Minister and Cooperation Minister Amit Shah has honored  the Department of Administrative Reforms and Public Grievances with the “ Rajbhasha Kirti Award” during the Hindi Diwas Celebrations and All India Official Language Conference organized on the occasion of Hindi Diwas.
  • गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित, हिंदी दिवस समारोह और अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के दौरान प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग को “राजभाषा कीर्ति पुरस्कार” से सम्मानित किया है।

 ➼ The Ministry of Civil Aviation will participate in Special Campaign 4.0 from 2nd to 31st October 2024, aimed at clearing pending cases and promoting cleanliness. 
  • नागर विमानन मंत्रालय 2 से 31 अक्टूबर 2024 तक विशेष अभियान 4.0 में भाग लेगा, जिसका उद्देश्य लंबित मामलों का निपटारा करना और स्वच्छता को बढ़ावा देना है।

 ➼ In the fourth round of the Chess Olympiad in Budapest, the capital of Hungary , the Indian team has achieved spectacular victories in both the Open and Women's categories. 
  • हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में शतरंज ओलंपियाड के चौथे राउंड में, ओपन और महिला– दोनों वर्गों में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है।

Q. हाल ही में कौन भारत की पहली एशियाई स्कूली छात्र चैंपियन बनी है

A दीपा पाठक
B अंजली शर्मा
C दीपाली थापा
D अनु मलिक

Ans C

Q. हाल ही में कौन सा देश सोशल मीडिया पर बच्चों की सुरक्षा के लिए न्यूनतम आयु तय करने वाला कानून बनाएगा

A फिलिपिस्तान
B फिजी
C ऑस्ट्रेलिया
D वियतनाम

Ans C

Q. हाल ही में पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 में पदक तालिका में कौन प्रथम स्थान पर रहा है

A इंग्लैंड
B यूएसए
C भारत
D चीन

Ans D

Q. हाल ही में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस कब मनाया गया है

A 12 सितंबर
B 9 सितंबर
C 11 सितंबर
D 10 सितंबर

Ans C

Q. हाल ही में किसकी आत्मकथा 5 डिकेड्स इन पॉलिटिक्स का विमोचन हुआ है

A सुशील कुमार शिंदे
B चेतन भगत
C अनंत कुमार
D प्रशांत भूषण

Ans A

ए जर्नी फ्रॉम ब्लैक गोल्ड टू वाइट गोल्ड नामक पुस्तक कुलदीप गुप्ता ने लिखी

प्रधानमंत्री मोदी ने परमल नाथवानी के द्वारा एशियाई शेरों पर लिखी पुस्तक कॉल ऑफ द गिर का विमोचन किया

Q. हाल ही में किस राज्य में पांच नए posco को फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित किए जाएंगे

A हिमाचल प्रदेश
B महाराष्ट्र
C पश्चिम बंगाल
D हरियाणा

Ans C

इस कानून में अपराध की गंभीरता के आधार पर न्यूनतम 3 साल से लेकर उम्र कैद तक की सजा हो सकती है

अगर कोई व्यक्ति 12 साल से कम उम्र की लड़की के साथ दुष्कर्म करता है तो उसे मौत की सजा हो सकती है

इस कानून के तहत नाबालिक बच्चों के साथ यौन शोषण जैसे अपराध करने वालों को जमानत नहीं की जा सकती

Q. हाल ही में किस एनसीआर के लिए CAQM का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है

A राकेश रोशन
B कुलदीप शर्मा
C राजेश वर्मा
D राजवीर सांगवान

Ans C

संसदीय राजभाषा समिति का अध्यक्ष अमित शाह को चुनागया

विनय गोयल को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए राज्य मिशन निदेशक नियुक्त किया गया

Q. हाल ही में 2024 के सर्वश्रेष्ठ देशों की रैंकिंग में कौन प्रथम स्थान पर रहा है

A ईरान
B स्विट्जरलैंड
C फिनलैंड
D पोलैंड

Ans B

Q. हाल ही में कौन विश्व का दूसरा सबसे बड़ा 5G स्मार्टफोन बाजार बना है

A चीन
B भारत
C अमेरिका
D वियतनाम

Ans B

भारत रूसी तेल के सबसे बड़े आयतक के रूप में चीन से आगे निकल

भारत में तीसरे वॉइस ऑफ द ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन की मेजबानी की

Q. हाल ही में सर्जियो मेंडिस का निधन हुआ है वह कौनथे

A संगीतकार
B पत्रकार
C लेखक
D क्रिकेटर

Ans A

Q. हाल ही में अशोक राज सिगडेल ने किस देश के सेना अध्यक्ष के रूप में शपथली है

A भारत
B बांग्लादेश
C भूटान
D नेपाल

Ans D

भारत ने नेपाल की लघु विद्युत परियोजना के लिए 5000 करोड रुपए मंजूर की

मिस नेपाल वर्ल्ड 2024 का किताब आसमा कुमारी केसी ने जीता

भारत और नेपाल ने मुनाल उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए समझौता किया

Q. हाल ही में किस राज्य में 80% आरक्षण के साथ जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित किया जायेगा

A हिमाचल प्रदेश
B महाराष्ट्र
C असम
D हरियाणा

Ans B

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र में विश्व शांति बुद्ध विहार का उद्घाटन किया

महाराष्ट्र में कारगार एवं सुधार सेवा विधेयक को मंजूरी दी

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा का 79वा सत्र कहां शुरू हुआ है

A लंदन
B न्यू यॉर्क
C न्यू जर्सी
D न्यू दिल्ली

Ans B

Q. हाल ही में किसने सिंगापुर साहित्य पुरस्कार जीता है

A राजेश खन्ना
B राजगुरु सिंह
C केवट सिंह
D प्रशांति राम

Ans D

सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल की एक व्याख्याता ने अंग्रेजी भाषा में लिखी अपनी पुस्तक लघु कथा 9 यार्ड साड़ी के लिए सिंगापुर साहित्य पुरस्कार जीता है

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने ऐतिहासिक असैन्य परमाणु ऊर्जा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं

A यूएई
B यूएसए
C भारत
D चीन

Ans A

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments