Type Here to Get Search Results !

Current Affairs: 20 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

नमस्कार दोस्तों सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 20 September 2024 के दैनिक Current Affairs के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। प्रतिदिन Current Affairs के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओंभौगोलिकआर्थिकराजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।




आपसे सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप Current Affairs के एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।



20 September 2024 Current Affairs in English & Hindi


Current Affairs in Hindi: 20 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center


 ➼ The first match of the two-match Test series between India and Bangladesh will start on 19 September at  the 'MA Chidambaram Stadium' in Chennai.
  • भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्‍ट श्रृंखला का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्‍नई के ‘एम.ए चिदम्‍बरम स्‍टेडियम’ में शुरू हुआ।

 ➼ Australia's renowned 'Melbourne University' has opened its first global centre in New Delhi.
  • ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध ‘मेलबर्न विश्वविद्यालय’ ने नई दिल्ली में अपना पहला ग्लोबल सेंटर खोला है।

 ➼ The registration of class 9th and 11th students appearing for the Central Board of Secondary Education -CBSE board examinations for the year 2025 has started from 18 September. According to the notification of CBSE, the last date for registration is 16 October.
  • केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड - CBSE की वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों का पंजीकरण 18 सितंबर से शुरू हुआ है। CBSE की अधिसूचना के अनुसार पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 अक्‍टूबर है।

 ➼ The 'Indian Defence Manufacturers Association' has signed two MoUs with the Emirates Defence Companies Association to enhance defence cooperation.
  • ‘भारतीय रक्षा उत्पादक समिति’ ने अमीरात रक्षा कंपनी समिति के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।

 ➼ In Bangladesh, the government led by 'Professor Mohammad Yunus' has given executive magistrate powers to commissioned officers of the army to improve the law and order situation.  
  • बांग्लादेश में ‘प्रोफेसर मोहम्‍मद युनूस’ की नेतृत्‍व वाली सरकार ने कानून व्‍यवस्‍था में सुधार के लिए सेना के कमीशन प्राप्‍त अधिकारियों को कार्यकारी मजिस्‍ट्रेट की शक्तियां प्रदान की है।

 ➼ America's central bank 'Federal Reserve' has cut interest rates for the first time in four years. 
  • अमरीका के केंद्रीय बैंक ‘फेडरल रिजर्व’ ने चार वर्षों में पहली बार ब्याज दरों में कटौती की है।

 ➼ The upcoming Commonwealth Games 2026 will be hosted by the Scottish city of 'Glasgow'.
  • आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेजबानी स्कॉटलैंड का ‘ग्लासगो’ शहर करेगा।

 ➼ The Union Cabinet has approved the 'One Nation One Election' proposal to conduct simultaneous elections in the country.
  • केंद्रीय केबिनेट ने देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

 ➼ Bollywood actress 'Aishwarya Rai Bachchan' has received the Best Actress (Critics) award at the 'South Indian International Movie Awards', (SIIMA) 2024.
  • बॉलीवुड अभिनेत्री ‘ऐश्वर्या राय बच्चन’ को ‘साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स’, (SIIMA) 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड मिला है।

 ➼ A four-day event on the food processing industry, 'World Food India 2024' is starting from September 19 at Bharat Mandapam, New Delhi. 
  • खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग के बारे में चार दिवसीय कार्यक्रम, ‘वर्ल्‍ड फूड इंडिया 2024’ 19 सितंबर से नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में शुरू हो रहा है।

 ➼ Finance Minister Nirmala Sitharaman launched the  'NPS Vatsalya Scheme' on 18 September in New Delhi.
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने 18 सितंबर को नई दिल्ली में ‘एनपीएस वात्सल्य योजना’ (NPS Vatsalya Scheme) की शुरूआत की है।

 ➼ Union Minister of State for Steel Bhupati Raju Srinivas Varma inaugurated a two-day conference on  'Green Revolution in Steel: Sustainable Innovation' on September 18.
  • केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने 18 सितंबर को ‘इस्पात में हरित क्रांतिः सतत नवाचार’ विषय पर दो-दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया है।


Q. हाल ही में EW सम्मेलन स्पेक्ट्रम 2024 कहां आयोजित किया गया है

A जयपुर
B कौशांबी
C समस्तीपुर
D नजफगढ़

Ans D

Q. हाल ही में इंडस एक्स शिखर सम्मेलन का तीसरा संस्करण कहां संपन्न हुआ है

A कैलिफोर्निया
B युगांडा
C बुडापेस्ट
D पेरिस

Ans A

Q. हाल ही में 55वा भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव कहां आयोजित होगा

A हिमाचल प्रदेश
B गोवा
C महाराष्ट्र
D नेपाल

Ans B

55वा भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 20 से 28 नवंबर 2024 तक आयोजित होगा

30 में को गोवा का स्थापना दिवस मनाया गया है

गोवा में दसवीं शताब्दी का कदंब शिलालेख मिला है

Q. हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किस राजभाषा कीर्ति पुरस्कार प्रदान किया है

A अनुपम गोस्वामी
B वी श्रीनिवासन
C वीर दास
D आर रविंद्र

Ans B

जेमी ली कार्टेसी ने अतिथि अभिनेत्री के लिए क्रिएटिव आर्ट एमी पुरस्कार जीता

70 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ऋषभ शेट्टी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता

Q. हाल ही में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय समुद्री विवाद समाधान केंद्र का शुभारंभ कहां हुआ है

A हिमाचल प्रदेश
B महाराष्ट्र
C असम
D गोवा

Ans D

Q. हाल ही में भारत ने कहां ब्रिक्स लिटरेचर फॉर्म 2024 में भाग लिया है

A साउथ अफ्रीका
B रूस
C ब्राजील
D वियतनाम

Ans B

ब्रिक्स गेम्स 2024 का आयोजन रूस में किया गया

रूसी यात्री ओलेग कोनोनेको ने 1000 से अधिक समय तक अंतरिक्ष में रहने के साथी अंतरिक्ष में सबसे अधिक समय बिताने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है

Q. हाल ही में आर रविंद्र को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है

A ईरान
B जापान
C ऑस्ट्रेलिया
D आइसलैंड

Ans D

Q. हाल ही में नेशनल इंजीनियर डे कब मनाया गया

A 15 सितंबर
B 16 सितंबर
C 13 सितंबर
D 14 सितंबर

Ans A

हर साल 15 सितंबर को देश के जाने-माने इंजीनियर एम विश्वश्वरैया के जन्मदिन के मौके पर नेशनल इंजीनियर डे मनाया जाता है

इस साल इसकी थीम इंजीनियरिंग सॉल्यूशन फॉर सस्टेनेबल वर्ल्ड है

Q. हाल ही में चक्रवर्ती तूफान बेम्बिका ने किस देश को प्रभावित किया है

A भारत
B फिलिपिंस
C आस्ट्रेलिया
D वियतनाम

Ans B

Q. हाल ही में किस देश ने हिजाब पर प्रतिबंध लगाया है

A पाकिस्तान
B उज़्बेकिस्तान
C तजाकिस्तान
D कजाकिस्तान

Ans C

Q. हाल ही में कौन सा देश वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक में टियर वन पर पहुंच गया है

A ईरान
B जापान
C नेपाल
D भारत

Ans D

भारत ने CAVA महिला वॉलीबॉल राष्ट्र लिंग का दूसरा खिताब जीता है

Q. हाल ही में किस देश ने ऑपरेशन यमन शुरू किया है

A ईरान
B इजराइल
C भारत
D उत्तर कोरिया

Ans B

इसराइल के शोधकर्ताओं ने स्टेम कोशिकाओं से कृत्रिम भ्रूण बनाया

इसराइल प्राकृतिक गैस उत्पादन में 60% की वृद्धि करेगा

Q. हाल ही में ब्रसेल्स में डायमंड लीग 2024 का खिताब किसने जीता है

A याकूब वालेश
B नीरज चोपड़ा
C एंडरसन पीटर्स
D अहमद फ़ैज़

Ans C

Q. हाल ही में चौथा ग्लोबल बायो इंडिया 2024 सम्मेलन कहां सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है

A हैदराबाद
B जयपुर
C नई दिल्ली
D लखनऊ

Ans C

Q. हाल ही में अमेरिका किस देश के सरकारी मीडिया RT पर प्रतिबंध लगा रहा है

A भारत
B जापान
C यूक्रेन
D रूस

Ans D

रूस के उपग्रह के टूटने से ISS और अंतरिक्ष यातायात को खतरा बड़ा है

रूस तालिबान को आतंकवादी सूची से हटाएगा



यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments