- हर वर्ष 20 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व सफाई दिवस’ मनाया जाता है।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘जॉर्डन’ को कुष्ठ रोग मुक्त होने वाला दुनिया का पहला देश घोषित किया है।
- ‘भारतीय तटरक्षक बल’ ने 19 सितंबर को नई दिल्ली में द हैबिटेट्स ट्रस्ट और एचसीएल फाउंडेशन के साथ समुद्री संरक्षण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
- ‘राष्ट्रीय युद्ध स्मारक’ शीर्षक से एक कविता और ‘वीर अब्दुल हमीद‘ शीर्षक से एक अध्याय को इस वर्ष से NCERT के कक्षा VI के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।
- नई दिल्ली में 19 सितंबर को ‘इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र’ (IGNCA) में पांचवें नदी उत्सव का उद्घाटन किया गया है।
- यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ‘उर्सुला वॉन डेर लेन’ ने बाढ़ग्रस्त मध्य यूरोपीय देशों के लिए 10 अरब यूरो की सहायता की घोषणा की है।
- भारतीय सेना ने 18 सितंबर को दिल्ली कैंट स्थित सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज में ‘तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू’ (TMR) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
- गैर संचारी रोगों (NCD) के रोकथाम और नियंत्रण के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) को प्रतिष्ठित ‘यूएन इंटर-एजेंसी टास्क फोर्स पुरस्कार’से सम्मानित किया जाएगा।
- तकनीकी नवाचार में भारत के नेतृत्व को मजबूत करने के लिए दूरसंचार उत्कृष्टता केंद्र, भारत व ‘विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी’ और ‘विश्वेश्वरैया अनुसंधान और नवाचार फाउंडेशन’ के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
- श्रम और रोजगार मंत्रालय पूर्वी राज्यों के साथ ओडिशा के ‘भुवनेश्वर’ में चौथी क्षेत्रीय बैठक का आयोजन करेगा।
- मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 टाइटल ध्रुवी पटेल ने जीता।
- जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 में भारत के धनुष लोगानाथन ने कांस्य पदक जीता।
Q. हाल ही में दूरदर्शन ने कब अपनी 65वीं वर्षगांठ मनाई है
A 16 सितंबर
B 14 सितंबर
C 15 सितंबर
D 11 सितंबर
Ans C
Q. हाल ही में किस देश ने ऑपरेशन सद्भाव शुरू किया है
A ईरान
B भारत
C ईराक
D वियतनाम
Ans B
Q. हाल ही में किस अफ्रीकी देश में 2 अक्टूबर में एम पॉक्स टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा
A ईरान
B ब्राजील
C पेरू
D कांगो
Ans D
Q. हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहां संविधान मंदिर का उद्घाटन किया है
A कैथल
B दिल्ली
C मुम्बई
D जयपुर
Ans C
Q. हाल ही में कि बैडमिंटन खिलाड़ी ने ल्युवेन में महिला सिंगल्स का खिताब जीता है
A अनमोल खबर
B अनुप्रिया पटेल
C वीना मलिक
D आमली सेख
Ans A
Q. हाल ही में किस राज्य में मेडिकल शिक्षा का पाठ्यक्रम अब हिंदी में उपलब्ध होगा
A हिमाचल प्रदेश
B महाराष्ट्र
C राजस्थान
D मिजोरम
Ans C
Q. हाल ही में अमेरिका ने किस देश को 20 करोड़ USD की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है
A श्री लंका
B भूटान
C नेपाल
D बांग्लादेश
Ans D
भारत ने बांग्लादेश में अपना नया वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की है
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने मुस्लिम देशों के लिए साझा मुद्रा की वकालत की है
Q. हाल ही में फोर्ड मोटर कंपनी किस राज्य में फिर से मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू करेगी
A तमिलनाडु
B महाराष्ट्र
C केरल
D हरियाणा
Ans A
Q. हाल ही में विश्व ओजोन दिवस कब मनाया गया
A 16 सितंबर
B 17 सितंबर
C 15 सितंबर
D 14 सितंबर
Ans A
Q. हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक तमिलगाम में श्री राम एक अविभाज्य बधन का विमोचन हुआ है
A डीके हरि
B डी के हेमा हरि
C उपर्युक्त दोनों
D कोई नही
Ans C
संदीप्त सेनगुप्ता ने अपना सांस्क्रमण ब्रेकिंग रॉक्स एंड बैरियर्स मेमोरीज ऑफ़ जियोलॉजिस्ट और माउंटेनियर जारी किया है
प्रधानमंत्री मोदी ने परमल नाथवानी के द्वारा एशियाई शेरों पर लिखी पुस्तक कॉल ऑफ द गिर का विमोचन किया है
Q. हाल ही में किसने व्यापार और उद्योग से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए जनसुनवाई पोर्टल लॉन्च किया है
A अमित शाह
B नरेंद्र मोदी
C पियूष गोयल
D राजनाथ सिंह
Ans C
Q. हाल ही में किस देश के रंग भेद विरोधी कार्यकर्ता प्रवीण गोरधन का निधन हुआ है
A अमेरिका
B दक्षिण अफ्रीका
C ऑस्ट्रेलिया
D वियतनाम
Ans B
दक्षिण अफ्रीका में मंडेला विरासत स्थलों को यूनेस्को विरासत का दर्जा मिला है
दक्षिण अफ्रीका ने अपना पहला व्यापक जलवायु परिवर्तन कानून पारित किया है
Q. हाल ही में मिसाइल प्रौद्योगिकी पर पश्चिमी चिंताओं के बीच किसके द्वारा चामरान वन उपग्रह लांच किया गया है
A भारत
B जापान
C तुर्की
D ईरान
Ans D
ईरान शंघाई सहयोग संगठन का नया स्थाई सदस्य बना है
ईरान ने दूसरे सैन्य उपग्रह नूर दो का सफल परीक्षण किया
Q. हाल ही में SIIMA 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार किसने जीता है
A काजोल
B ऐश्वर्या राय
C विद्या बालन
D रानी मुखर्जी
Ans B
ऐश्वर्या राय बच्चन ने मणिरत्नम द्वारा निर्देशित पोनियिन 2 में नंदिनी की भूमिका के लिए साउथ इंडिया इंटरनेशनल मूवी अवार्ड 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहां वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन किया है
A मुंबई
B जयपुर
C गांधीनगर
D फरीदाबाद
Ans C
Q. हाल ही में स्वच्छता की सेवा अभियान 2024 कब से शुरू हो रहा है
A 17 सितंबर
B 16 सितंबर
C 15 सितंबर
D 14 सितंबर
Ans A
Q. हाल ही में भारत की पहले वंदे मेट्रो का नाम बदलकर क्या किया गया है
A पीएम मैट्रो
B नमो मैट्रो
C नमो भारत मैट्रो
D नमो भारत रैपिड रेल
Ans D
Q. हाल ही में भारत और किस देश ने विदेश कार्यालय परामर्श का सातवां दौरा आयोजित किया है
A ईरान
B जापान
C ऑस्ट्रेलिया
D अर्जेंटीना
Ans D
Q. हाल ही में किस सशस्त्र सीमा बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया है
A अरविंद बडेरा
B संजीव रेड्डी
C अमित मोहन प्रसाद
D आईएस भाटी
Ans C
Q. भारत में आठवां भारत जल सप्ताह कहां शुरू होगा
A मुंबई
B नई दिल्ली
C हैदराबाद
D अजमेर
Ans B
चार दिवसीय आयोजन के दौरान 40 देश के 200 विदेशी प्रतिनिधियों सहित लगभग 4000 प्रतिनिधि भाग लेंगे