Type Here to Get Search Results !

Current Affairs in Hindi: 20 November के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स सभी परीक्षाओं के लिए

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

जय हिन्द दोस्तों अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है और आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Current Affairs 20 November 2024 in Hindi लाए है जो आगामी परीक्षाओं के लिए प्रासंगिक और उपयोगी साबित होगा।

Current Affairs in Hindi: 20 November के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स सभी परीक्षाओं के लिए

Current Affairs in Hindi: 20 November के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स सभी परीक्षाओं के लिए

Current Affairs in Hindi: 20 November के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स सभी परीक्षाओं के लिए

हर वर्ष 19 नवंबर को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है। 


‘भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग’ ने व्हाट्सएप की 2021 की गोपनीयता नीति अपडेट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘मेटा’ पर 213 करोड़ 14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।


‘रूस’ ने सूडान में तत्काल युद्धविराम की मांग को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पेश प्रस्ताव को वीटो कर दिया है। बता दें कि 15 सदस्य वाली सुरक्षा परिषद में रूस एकमात्र देश था जिसने इस प्रस्‍ताव के खिलाफ वीटो किया है।

 
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के छोटे से गांव धुड़मारास को ‘संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन’ (UNWTO) द्वारा सर्वेष्ठ पर्यटन गांव के उन्नयन कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है।


तीरंदाजी में मौजूदा एशियाई खेल की चैंपियन ‘ज्‍योति सुरेखा वेन्‍नम’ (Jyothi Surekha Vennam) ने लक्‍जमबर्ग में जीटी ओपन में महिलाओं की कंपाउंड स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता है। 


HCL टेक की इंटरप्राइज सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स यूनिट एचसीएल सॉफ्टवेयर (HCL Software) ने ‘विक्रांत चौधरी’ को सीनियर वाइज प्रेसिडेंट और भारत का कंट्री हेड नियुक्त किया है।


रक्षा मंत्री ‘राजनाथ सिंह’ आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम-प्लस) में भाग लेने के लिए 20 से 22 नवंबर तक लाओस की राजधानी वियनतियाने की आधिकारिक यात्रा करेंगे। 


हाल ही में तेलंगाना सरकार ने ‘यांत्रिक मेधा सलाहकार परिषद’ की स्थापना की है। यह परिषद् एक सशक्त नीतिगत व्यवस्था के लिए यांत्रिक बुद्धिमत्‍ता संबंधी सर्वोत्तम शैलियों का अध्ययन कर रही है। 


केंद्र-सरकार ने छत्तीसगढ़ के ‘गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व’ (Guru Ghasidas-Tamor Pingla Tiger Reserve) को देश का 56वांँ बाघ-अभयारण्य अधिसूचित किया है।


‘ग्लोबल फ्रेट समिट 2024’ का तीसरा संस्करण 18 नवंबर को दुबई में शुरू हुआ है। डीपी वर्ल्ड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में 155 देशों के 5,000 से अधिक उद्योग जगत के नेताओं ने भाग लिया है, जो वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला उद्योग के विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।


‘राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025’ (National Youth Day) को अगले वर्ष 11 और 12 जनवरी को विकसित भारत युवा नेता संवाद के रूप में मनाया जाएगा।


20 November 2024 Current Affairs in Hindi: आज का करेंट अफेयर्स क्विज

Q. हाल ही में जनजातीय गौरव दिवस कब मनाया गया है

A 15 नवंबर
B 16 नवंबर
C 17 नवंबर
D 18 नवंबर

Ans A

Q. हाल ही में RF कैनेडी जूनियर को किस देश का स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया गया है

A चीन
B अमेरिका
C जापान
D ऑस्ट्रेलिया

Ans B

Q. हाल ही में पहले बोडो लैंड महोत्सव का उद्घाटन कहां हुआ है

A गोवा
B पुणे
C नई दिल्ली
D जयपुर

Ans C

Q. हाल ही में चीन ने कहां मेगापोर्ट का अनावरण किया है

A चीन
B पेरु
C यूगांडा
D यूक्रेन

Ans B

Q. हाल ही में किस एयरपोर्ट को डिजिटल नवाचारों के लिए वैश्विक पुरस्कार मिला है

A गुवाहाटी एयरपोर्ट
B हैदराबाद एयरपोर्ट
C इंदिरा गांधी एयरपोर्ट
D मुंबई एयरपोर्ट

Ans B

Q. हाल ही में VIVO ने किसे अपनी Y सीरीज स्मार्टफोन के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है

A कजोल अग्रवाल
B अनुष्का शर्मा
C आलिया भट्ट
D सुहाना खान

Ans D

Q. हाल ही में दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर क्या किया है

A बिरसा मुंडा चौक
B प दीनदयाल उपाध्याय
C अरुण जेटली चौक
D सुभाष चंद्र चौक

Ans A

Q. हाल ही में ग्रह मंत्रालय ने कहां के छह पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र को अशांत क्षेत्र घोषित किया है

A मणिपुर
B असम
C उत्तर प्रदेश
D नागालैंड

Ans A

Q. हाल ही में किसके द्वारा पर्यावरण के अनुकूल बायो डिग्रेडेबल फोम बनाया गया है

A IIT दिल्ली
B IISc बेंगलुरु
C IIT गुवाहाटी
D IIT खड़गपुर

Ans B

Q. हाल ही में कहां प्रसिद्ध जौल जीवी मेले का उद्घाटन हुआ है

A हिमाचल प्रदेश
B असम
C उत्तराखंड
D उत्तर प्रदेश

Ans C

Q. हाल ही में 15 नवंबर को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है

A झारखंड
B असम
C तेलंगाना
D उत्तर प्रदेश

Ans A

Q. हाल ही में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहां सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पहले विदेशी परिषद का उद्घाटन किया है

A गोवा
B दुबई
C न्यू यॉर्क
D जयपुर

Ans B

Q. हाल ही में किस राज्य में परंपरागत त्यौहार बोइट बंधन मनाया गया है

A हिमाचल प्रदेश
B असम
C उड़ीसा
D उत्तर प्रदेश

Ans C

Q. हाल ही में भारत और किस देश के राजनियक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने पर एक विशेष लोगो जारी किया गया है

A फिलिपींस
B उज़्बेकिस्तान
C यूक्रेन
D जापान

Ans A

Q. हाल ही में सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम कितने प्रतिशत की कटौती की है

A 15%
B 30%
C 25%
D 45%

Ans A



यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments