Current Affairs in Hindi: 20 November के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स सभी परीक्षाओं के लिए
20 November 2024 Current Affairs in Hindi: आज का करेंट अफेयर्स क्विज
Q. हाल ही में जनजातीय गौरव दिवस कब मनाया गया है
A 15 नवंबर
B 16 नवंबर
C 17 नवंबर
D 18 नवंबर
Ans A
Q. हाल ही में RF कैनेडी जूनियर को किस देश का स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया गया है
A चीन
B अमेरिका
C जापान
D ऑस्ट्रेलिया
Ans B
Q. हाल ही में पहले बोडो लैंड महोत्सव का उद्घाटन कहां हुआ है
A गोवा
B पुणे
C नई दिल्ली
D जयपुर
Ans C
Q. हाल ही में चीन ने कहां मेगापोर्ट का अनावरण किया है
A चीन
B पेरु
C यूगांडा
D यूक्रेन
Ans B
Q. हाल ही में किस एयरपोर्ट को डिजिटल नवाचारों के लिए वैश्विक पुरस्कार मिला है
A गुवाहाटी एयरपोर्ट
B हैदराबाद एयरपोर्ट
C इंदिरा गांधी एयरपोर्ट
D मुंबई एयरपोर्ट
Ans B
Q. हाल ही में VIVO ने किसे अपनी Y सीरीज स्मार्टफोन के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है
A कजोल अग्रवाल
B अनुष्का शर्मा
C आलिया भट्ट
D सुहाना खान
Ans D
Q. हाल ही में दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर क्या किया है
A बिरसा मुंडा चौक
B प दीनदयाल उपाध्याय
C अरुण जेटली चौक
D सुभाष चंद्र चौक
Ans A
Q. हाल ही में ग्रह मंत्रालय ने कहां के छह पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र को अशांत क्षेत्र घोषित किया है
A मणिपुर
B असम
C उत्तर प्रदेश
D नागालैंड
Ans A
Q. हाल ही में किसके द्वारा पर्यावरण के अनुकूल बायो डिग्रेडेबल फोम बनाया गया है
A IIT दिल्ली
B IISc बेंगलुरु
C IIT गुवाहाटी
D IIT खड़गपुर
Ans B
Q. हाल ही में कहां प्रसिद्ध जौल जीवी मेले का उद्घाटन हुआ है
A हिमाचल प्रदेश
B असम
C उत्तराखंड
D उत्तर प्रदेश
Ans C
Q. हाल ही में 15 नवंबर को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है
A झारखंड
B असम
C तेलंगाना
D उत्तर प्रदेश
Ans A
Q. हाल ही में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहां सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पहले विदेशी परिषद का उद्घाटन किया है
A गोवा
B दुबई
C न्यू यॉर्क
D जयपुर
Ans B
Q. हाल ही में किस राज्य में परंपरागत त्यौहार बोइट बंधन मनाया गया है
A हिमाचल प्रदेश
B असम
C उड़ीसा
D उत्तर प्रदेश
Ans C
Q. हाल ही में भारत और किस देश के राजनियक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने पर एक विशेष लोगो जारी किया गया है
A फिलिपींस
B उज़्बेकिस्तान
C यूक्रेन
D जापान
Ans A
Q. हाल ही में सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम कितने प्रतिशत की कटौती की है
A 15%
B 30%
C 25%
D 45%
Ans A