Scientific Instruments and Their Uses: वैज्ञानिक के द्वारा खोज किये गए उपकरण वे उपकरण हैं जिनका उपयोग स्थिति, तापमान, दबाव, दिशा, गति आदि को मापने के लिए किया जाता है। आजकल विभिन्न वैज्ञानिक उपकरणों का उपयोग भिन्न भिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है। इस पोस्ट के माध्यम से महत्वपूर्ण वैज्ञानिक उपकरणों, उपयोगों और आविष्कारकों की सूची प्रदान कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं के लिए महत्पूर्ण साबित होगी।
जाने वैज्ञानिक उपकरण और उनके उपयोग की सूची हिंदी में
- एक्सिलरोमीटर (Accelerometer) ➺ वाहन की चाल की वृद्धि दर को मापने का यंत्र है।
- एवोमीटर (Avometer) ➺ रेडियो में उत्पन्न दोष का पता लगाने का यंत्र है।
- एक्युमुलेटर (Accumulator) ➺विद्युत् ऊर्जा को संचित करने का यंत्र है।
- एक्टिनोमीटर (Actinometer) ➺ सूर्य किरणों की तीव्रता का निधरिण करने वाला यंत्र है।
- एयरोमीटर (Aerometer) ➺ वायु तथा गैसों के भार तथा घनत्व मापने का यंत्र है।
- अल्टीमीटर (Altimeter) ➺ विमानों की ऊँचाई मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र है।
- अमीटर (Ammeter) ➺ विद्युत्-धारा को एम्पियर में मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र है।
- एनिमोमीटर (Anemometer) ➺ वायु की शक्ति और गति मापने का यंत्र है।
- एपिकायस्कोप (Apicoiscope) ➺ अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाने का काम आने उपकरण है।
- ऑडियोमीटर (Audiometer) ➺ ध्वनि की तीव्रता मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र है।
- ऑडियोफोन (Audiophone) ➺ सुनने में सहायता के लिये कान में लगाया जाने वाला उपकरण है।
- औरिस्कोप (Auriscope) ➺ कान के आंतरिक भाग के निरीक्षण के लिए प्रयुक्त यंत्र है।
- बैरोग्राफ (Barograph) ➺ वायुमंडलीय दाब में होने वाले परिवर्तन का ग्राफ अंकित करनेवाला यंत्र
- बैरोमीटर (Barometer) ➺ वायुमंडलीय दाब मापने वाला यंत्र
- बोलोमीटर (Binoculars) ➺ वस्तुओं को आवर्द्धित कर दिखाने वाला यंत्र
- बोलोमीटर (Bolometer) ➺ ऊष्मीय विकिरण मापने का यंत्र
- कैलीपर्स (Callipers) ➺ बेलनाकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर का व्यास मापने का यंत्र
- कैलोरीमीटर (Calorimeter) ➺ ऊष्मा की मात्रा मापने का यंत्र
- कारबुरेटर (Carburator) ➺ अन्तःदहन पेट्रोल इंजनों में प्रयुक्त उपकरण
- कार्डियोग्राम (Cardiogram) ➺मनुष्य की हृदय गति को मापने का यंत्र
- कार्डियोग्राफ (Cardiograph) ➺ हृदय की गति को अभिलिखित करने वाला उपकरण
- कैथेटोमीटर (Cathetometer) ➺ वैज्ञानिक प्रयोगों में ऊँचाई, स्तर आदि मापने वाला उपकरण
- कैथोड किरण नली (Cathode Ray Tube) ➺ इलेक्ट्रॉन आदि के उत्सर्जन में काम आने वाला नलीनुमा उपकरण
- क्रोनोमीटर (Chronometer) ➺ पानी के जहाजों में सही समय ज्ञात करने में प्रयुक्त उपकरण
- कम्यूटेटर (Commutator) ➺ विद्युत् प्रवाह की दिशा को बदलने वाला उपकरण / AC को DC में बदलने वाला उपकरण
इसे भी देखे - Awards And Honours: भारत के प्रमुख पुरस्कार और सम्मान से सम्बंधित महत्पूर्ण प्रश्नोत्तरी प्रश्न
इन्हें भी देखे - Human Body: मानव शरीर के बारे में 35 महत्पूर्ण तथ्य | Important Facts About the Human Body
यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️