जीव विज्ञान (Biology ): आज के इस पोस्ट में हमलोग जानने वाले है जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जो सभी प्रकार के कम्पटेटिव परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते हैं। यह सारे प्रश्न (Top 100+ Biology Questions in Hindi) बहुत महत्वपूर्ण हैं। यहाँ कुछ महत्पूर्ण प्रश्न उत्तर दिया गया है जिसे एक बार जरुर पढ़े।
जीव विज्ञान किसे कहते हैं?
जीव विज्ञान, विज्ञान की वह शाखा, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक प्रकार के जीवन का अध्ययन किया जाता है, ‘जीव विज्ञान’ कहलाती है। इस शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग फ्रांसीसी वैज्ञानिक लैमार्क (Lamarck) तथा जर्मन वैज्ञानिक ट्रैविरेनस (Treviranus) ने 1802 में किया था।
इसे भी पढ़े - Scientific Instruments and Their Uses: जाने वैज्ञानिक उपकरण और उनके उपयोग की सूची हिंदी में
‘जीव विज्ञान’ शब्द ग्रीक के ‘Biology‘ शब्द का हिन्दी रूपान्तरण है। Biology ग्रीक भाषा के दो शब्दों Bios तथा Logos से बना है, जिसमें Bios का अर्थ है- Life (जीवन) तथा Logos का अर्थ है Study (अध्ययन) करना।
जीव विज्ञान को सामान्यतः दो भागों में बाँटा गया है जिससे विभिन्न तरह के प्रश्न बनते है साथ ही सभी परीक्षा में पूछे भी जाते है।
(i) जंतु विज्ञान (Zoology)
(ii) वनस्पति विज्ञान (Botany)
इसे भी पढ़े - Earth GK in Hindi: पृथ्वी के बारे में महत्पूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
Top 100+ Biology Questions in Hindi: जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Q1. जीव विज्ञान की खोज किसने की थी?
(a) लैमार्क
(b) रॉबर्ट हूक
(c) अरस्तू
(d) ट्रेविरेनस
उत्तर- (c) अरस्तू
Q2. जंतु कोशिका के सबसे बाहरी घेरे को
कहते हैं?
(a) कोशिका भित्ति
(b) कोशिका झिल्ली
(c) टोनोपलास्ट
(d) केन्द्रक
झिल्ली
उत्तर- (b) कोशिका झिल्ली
Q3.फूलों, फलों और बीजों को आकर्षक
रंग प्रदान करना किसका कम है ?
(a) राइबोसोम
(b) वर्णीलवक
(c) कोशिका झिल्ली
(d) DNA
उत्तर- (b) वर्णीलवक
Q4. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी कोशिका का नाम क्या है?
(a) कोशिका भित्ति
(b) सेंट्रोसोम
(c) तंत्रिका कोशिका
(d) जीन
उत्तर- (c) तंत्रिका कोशिका
Q5. अमीबा में खाध पदार्थ का अधिग्रहण
कहाँ से होता है?
(a) एंडोसाइटोसिस
(b) कोशिका द्रव्य
(c) माइटोकॉन्ड्रिया
(d) वेसिकल्स
Q6. उत्तक किसे कहेत हैं?
(a) अंग के समूह को
(b) कोशिका के समूह
(c) केन्द्रक के समूह को
(d) उत्तक के समूह को
उत्तर- (b) कोशिका के समूह
Q7. पादप उत्तक को कितने भाग होते
हैं?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1
उत्तर- (c) 2
Q8. पोधे की लम्बाई किस उत्तक द्वारा बढती है?
(a) पार्श्वस्थ विभज्योतक ऊतक
(b) शीर्षस्थ
(c) अन्तवेर्शी विभज्योतक ऊतक
(d) मृदू
उत्तर- (b) शीर्षस्थ विभज्योतक ऊतक
Q9. चालनी नलिका बनाने में भाग लेता
है?
(a) दृढ उत्तक
(b) स्थूल कोण
(c) जाइलम
(d) फ्लोएम
उत्तर- (d) फ्लोएम
Q10. जंतु उत्तक को कितने भागो में बांटा
गया है?
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 6
उत्तर- (b) 4
Q11. जीवों को किसने पांच जगत में
वर्गीकृत किया?
(a) अरस्तू
(b) कार्ल वोस
(c) आर हिटेकर
(d) केरोलस लिनियस
Q12. मशरूम क्या है?
(a) शैवाल
(b) कवक
(c) ब्रायोफाइटा
(d) प्रोटिस्टा
उत्तर- (b) कवक
Q13. निम्नलिखित में कौन शीतरक्तीय
प्राणी है?
(a) मेढक
(b) चूहा
(c) कबूतर
(d) मनुष्य
उत्तर- (a) मेढक
Q14. मछलियों में त्वचा किससे ढका
होता है?
(a) गिल्स से
(b) शल्क से
(c) त्वचा से
(d) जल से
उत्तर- (b) शल्क से
Q15. ऐमिमेलिया जगत को कितने भागों
में बाटा गया है?
(a) 12
(b) 10
(c) 08
(d) 14
उत्तर- (b) 10
Q16. सर्वप्रथम जीवो की उत्पति कितने वर्ष
पूर्व हुई थी?
(a) 6.5 बिलियन वर्ष
(b) 3.2 बिलियन वर्ष
(c) 3.5 बिलियन वर्ष
(d) 3.8 बिलियन वर्ष
उत्तर- (b) 3.2 बिलियन वर्ष
Q17. एक व्यक्ति स्वस्थ तब कहलाता है,
जब वह मुक्त होता है
(a) मानसिक तनाव से
(b) रोग से
(c) रोग एवं मानसिक तनाव से
(d) वाइरस से
Q18. AIDS का कारक है
(a) फंजाई
(b) प्रोटोजोआ
(c) HIV
(d) बैक्टीरिया
उत्तर- (c) HIV
Q19. टिका की खोज किसने किया था?
(a) एडवर्ड जेनर
(b) लुई पाश्चर
(c) मैरिस हिलमैन
(d) थॉमस
उत्तर- (a) एडवर्ड जेनर
Q20. रेबीज नामक रोग किससे फैलता है?
(a) बैक्टीरिया से
(b) कवक से
(c) रैबडो वायरस से
(d) मच्छर से
उत्तर- (c) रैबडो वायरस से
Q21. पृथ्वी पर कितने प्रकार के जीव होते है?
(a) दो प्रकार के
(b) चार प्रकार के
(c) छह प्रकार के
(d) तीन प्रकार के
उत्तर- (a) दो प्रकार के
Q22. श्वेत क्रांति का सम्बन्ध किससे है?
(a) धन से
(b) दूध
से
(c) पड़े से
(d) चावल से
उत्तर- (b) दूध से
Q23. धान किस प्रकार के फसल के अंतर्गत आते है?
(a) रबी फसल
(b) खरीफ फसल
(c) ग्रीष्म फसल
(d) None
Q24. जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की ?
(A) रॉबर्ट कोच
(B) लुई पश्चाार
(C) ल्यूवेनहॉक
(D) रॉबर्ट हुक
उत्तर- (C) ल्यूवेनहॉक
Q25. चेचक के लिए टीके का विकास किया था ?
(A) मिलस्टीन ने
(B) एडवर्ड जेनर ने
(C) लई पाश्चर ने
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) एडवर्ड जेनर ने
Q26. सर्वप्रथम विषाणु की खोज किसने की ?
(A) इवानोवस्की
(B) एडवर्ड जेनर
(C) लीनियस
(D) स्मिथ
उत्तर- (A) इवानोवस्की
Q27. मानव हृदय में कितने कोष्ठक होते है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर- (C) 4
Q28. फूलगोभी के पौधे का कौन-सा भाग खाया जाता है ?
(A) पुष्पक्रम
(B) पत्तियाँ
(C) जड़
(D) A एवं B
उत्तर- (A) पुष्पक्रम
Q29. आम का वानस्पतिक नाम क्या है ?
(A) आम
(B) मेन्जीफेरा इण्डिका
(C) डोकस कैरोटा
(D) ये सभी
उत्तर- (B) मेन्जीफेरा इण्डिका
Q30. नारियल का खाने योग्य भाग होता है ?
(A) भ्रूणपोष
(B) पूर्ण बीज
(C) बीजावरण
(D) फलभित्ति
उत्तर- (A) भ्रूणपोष
Q31. रक्त का शुद्धिकरण कहाँ होता है ?
(A) हृदय
(B) यकृत
(C) किडनी
(D) फेफड़ा
उत्तर- (C) किडनी
Q32. पौधो के किस भाग से कॉफी प्राप्त होती है ?
(A) जड़ों से
(B) पत्तियाँ से
(C) बीजों से
(D) फलों से
उत्तर- (A) जड़ों से
Q33. दूध के दही के रूप में जमने का कारण है ?
(A) लैक्टोबैसिलस
(B) माइक्रोबैक्टीरियम
(C) खमीर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) लैक्टोबैसिलस
Q34. पौधो के किस भाग से कॉफी प्राप्त होती है ?
(A) जड़ों से
(B) पत्तियाँ से
(C) बीजों से
(D) फलों से
उत्तर- (A) जड़ों से
Q35. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कब होता है ?
(A) केबल रात में
(B) केबल दिन में
(C) दिन और रात में
(D) दिन में अथवा रात में
उत्तर- (B) केबल दिन में
Q36. हाइड्रोफोबिया रोग उत्पन्न होता है ?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) यीस्ट
(D) प्रोटोजोआ`
उत्तर- (A) विषाणु
Q37. चाय में लाल रस्ट रोग किसके कारण होता है ?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) हरे शैवाल
(D) कवक
उत्तर- (C) हरे शैवाल
Q38. प्रकाश संश्लेषण में हरे पौधों द्धारा कोन-सी गैस छोड़े जाती है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) ऑक्सीजन
Q39. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है ?
(A) लार ग्रंथि
(B) थायरॉइड
(C) यकृत
(D) आमाशय
उत्तर- (C) यकृत
Q40. मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरी झिल्ली है ?
(A) पियामीटर
(B) मीटर
(C) ड्यूरामीटर
(D) ऐरेक्नवायड
उत्तर- (C) ड्यूरामीटर
Q41. विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत है ?
(A) सन्तरा
(B) नींबू
(C) नारंगी
(D) आंवला
उत्तर- (B) नींबू
Q42. तम्बाकू की पत्तियों में होता है ?
(A) निकोटिन
(B) कौल्वीसिन
(C) एस्पीरिन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) निकोटिन
Q43. टिक्का रोग किसमें होता है ?
(A) ज्वार
(B) गन्ना
(C) चावल
(D) मूंगफली
उत्तर- (D) मूंगफली
Q44. चाय के पौधे का वानस्पतिक नाम क्या है ?
(A) साइनेन्सिस
(B) थिया साइनेन्सिस
(C) साइनेन्सिस थिया
(D) ये सभी
उत्तर- (B) थिया साइनेन्सिस
Q45. चावल का दाना क्या है ?
(A) एक बीज
(B) एकबीजीय फल
(C) फल
(D) ये सभी
उत्तर- (A) एक बीज
Q46. आलू में मोजैक रोग का कारक तत्व है ?
(A) फफूंदी
(B) लाइकेन
(C) जीवाणु
(D) विषाणु
उत्तर- (D) विषाणु
Q47. नाशपाती का कौन-सा भाग खाया जाता है ?
(A) फली
(B) बीजाणु
(C) गूदेदार पुष्पासन
(D) ये सभी
उत्तर- (C) गूदेदार पुष्पासन
Q48. टिक्का रोग किसमें होता है ?
(A) ज्वार
(B) गन्ना
(C) चावल
(D) मूंगफली
उत्तर- (D) मूंगफली
Q49. मटर पौधा क्या है ?
(A) पुष्प
(B) शाक
(C) झाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) शाक
Q50. दूध के दही के रूप में जमने का कारण है ?
(A) लैक्टोबैसिलस
(B) माइक्रोबैक्टीरियम
(C) खमीर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) लैक्टोबैसिलस
Q51. पेस मेकर का सम्बन्ध किससे है ?
(A) फेफड़ा
(B) हृदय
(C) गुर्दा
(D) दिमाग
उत्तर- (B) हृदय
Q52. निम्नलिखित में से किसके द्वारा दूध खट्टा होता है ?
(A) वाइरस
(B) बैक्टीरिया
(C) निमेटोड
(D) प्रोटोजोआ
उत्तर- (B) बैक्टीरिया
Q53. मनुष्य में कुल कितनी हड्डीयां होती है ?
(A) 212
(B) 206
(C) 202
(D) 200
उत्तर- (B) 206
Q54. बैगन किस कुल का पौधा है ?
(A) सोलेनेसी
(B) कम्पोजिटी
(C) मालवेसी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) सोलेनेसी
Q55. खैरा रोग किस फसल से सम्बन्धित है ?
(A) धान
(B) गन्ना
(C) ज्वार
(D) मूंगफली
उत्तर- (A) धान
Q56. आलू में मोजैक रोग का कारक तत्व है ?
(A) फफूंदी
(B) लाइकेन
(C) जीवाणु
(D) विषाणु
उत्तर- (D) विषाणु
Q57. चेचक के लिए टीके का विकास किया था ?
(A) मिलस्टीन ने
(B) एडवर्ड जेनर ने
(C) लई पाश्चर ने
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) एडवर्ड जेनर ने
Q58. सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाये जाते हैं ?
(A) टेरिडोफाइट्स में
(B) ब्रायोफाइट्स में
(C) मनुष्य में
(D) हाथियों में
उत्तर- (A) टेरिडोफाइट्स में
Q59. खसरा निम्नलिखित संक्रमण के कारण होता है ?
(A) जीवाणु
(B) माइकोप्लाज्मा
(C) विषाणु
(D) शैवाल
उत्तर- (C) विषाणु
Q60. गाजर है एक ?
(A) पुष्प
(B) तना
(C) जड़
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) जड़
Q61. खसरा निम्नलिखित संक्रमण के कारण होता है ?
(A) जीवाणु
(B) माइकोप्लाज्मा
(C) विषाणु
(D) शैवाल
उत्तर- (C) विषाणु
Q62. निम्न में बैक्टीरिया से फैलने वाला रोग है?
(A) चेचक
(B) तपेदिक
(C) मम्प्स
(D) पीलिया
उत्तर- (A) चेचक
Q63. मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते है ?
(A) 12
(B) 10
(C) 14
(D) 11
उत्तर- (A) 12
Q64. भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) अपचयन
(D) विस्थापन
उत्तर- (A) उपचयन
Q65. वाष्पोत्सर्जन मापी यंत्र कौन-सा है ?
(A) क्लाइनो मीटर
(B) पोटो मीटर
(C) हाइग्रो मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) पोटो मीटर
Q66. निम्न में से सबसे छोटा जीव है ?
(A) माइकोप्लाज्मा
(B) यीस्ट
(C) विषाणु
(D) जीवाणु
उत्तर- (A) माइकोप्लाज्मा
Q67. आम का वानस्पतिक नाम क्या है ?
(A) आम
(B) मेन्जीफेरा इण्डिका
(C) डोकस कैरोटा
(D) ये सभी
उत्तर- (B) मेन्जीफेरा इण्डिका
Q68. दालें किसका एक अच्छा स्रोत होता है ?
(A) प्रोटीन
(B) वसा
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) सेल्यूलोज
उत्तर- (A) प्रोटीन
Q69. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है ?
(A) नाख़ून
(B) जबड़े की
(C) स्टेपिज
(D) नाक की
उत्तर- (C) स्टेपिज
Q70. निम्न में से सबसे छोटा जीव है ?
(A) माइकोप्लाज्मा
(B) यीस्ट
(C) विषाणु
(D) जीवाणु
उत्तर- (A) माइकोप्लाज्मा
Q71. संसार का सबसे बड़ा पुष्प कौन-सा है ?
(A) रेफ्लेसिया
(B) कैक्टस
(C) कमल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) रेफ्लेसिया
Q72. तम्बाकू की पत्तियों में होता है ?
(A) निकोटिन
(B) कौल्वीसिन
(C) एस्पीरिन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) निकोटिन
Q73. हीमोग्लोबिन में होता है ?
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) जस्ता
(D) मैंगनीज
उत्तर- (A) लोहा
Q74. किस शैवाल से आयोडीन प्राप्त होती है ?
(A) आडोगोनियम्
(B) यूलोथ्रिक्स
(C) एक्टोकार्पस
(D) लैमिनेरिया
उत्तर- (D) लैमिनेरिया
Q75. मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) हीमोलेसिस
(B) पैरालेसिस
(C) डायलेसिस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) डायलेसिस
Q76. किस पौधे में बीज होता है लेकिन फल नहीं होता है ?
(A) बादाम
(B) साइकस
(C) मूंगफली
(D) ईख
उत्तर- (B) साइकस
Q77. शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि होती है ?
(A) जांघ
(B) जबड़े में
(C) भुजा
(D) गर्दन में
उत्तर- (B) जबड़े में
Q78. एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है ?
(A) 90/60
(B) 120/80
(C) 200/130
(D) 140/160
उत्तर- (B) 120/80
Q79. हाइड्रोफोबिया रोग उत्पन्न होता है ?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) यीस्ट
(D) प्रोटोजोआ`
उत्तर- (A) विषाणु
Q80. फलों का अध्ययन कहलाता है ?
(A) फिनोलॉजी
(B) पोमोलॉजी
(C) एग्रेस्टोलॉजी
(D) एन्थोलॉजी
उत्तर- (B) पोमोलॉजी
Q81. निम्नलिखित में से किसे वर्गिकी का जनक कहा जाता है ?
(A) अरस्तू
(B) ट्रेविरेनस
(C) ल्यूवेनहॉक
(D) लीनियस
उत्तर- (D) लीनियस
Q82. मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी है ?
(A) स्टेपिज
(B) फिबुला
(C) टिबिया
(D) फिमर
उत्तर- (D) फिमर
Q83. दालचीनी पेड़ के किस भाग से प्राप्त की जाती है ?
(A) पुष्प
(B) जड़
(C) छाल
(D) पत्तियाँ
उत्तर- (C) छाल
Q84. सर्वप्रथम विषाणु की खोज किसने की ?
(A) इवानोवस्की
(B) एडवर्ड जेनर
(C) लीनियस
(D) स्मिथ
उत्तर- (A) इवानोवस्की
Q85. श्वसन मापन यंत्र क्या कहलाता है ?
(A) ऑटोमीटर
(B) रेस्पिरोमीटर
(C) पोटोमीटर
(D) हाइग्रोमीटर
उत्तर- (B) रेस्पिरोमीटर
Q86. फूलगोभी के पौधे का कौन-सा भाग खाया जाता है ?
(A) पुष्पक्रम
(B) पत्तियाँ
(C) जड़
(D) A एवं B
उत्तर- (A) पुष्पक्रम
Q87. तना काट आमतौर पर किसके प्रवर्धन के लिए प्रयोग किया जाता है ?
(A) केला
(B) कपास
(C) गन्ना
(D) लीची
उत्तर- (C) गन्ना
Q88. निम्न में बैक्टीरिया से फैलने वाला रोग है?
(A) चेचक
(B) तपेदिक
(C) मम्प्स
(D) पीलिया
उत्तर- (A) चेचक
Q89. नारियल का खाने योग्य भाग होता है ?
(A) भ्रूणपोष
(B) पूर्ण बीज
(C) बीजावरण
(D) फलभित्ति
उत्तर- (A) भ्रूणपोष
Q90. कपास किस कुल से संबंधित इकाई है ?
(A) मालवेसी
(B) कम्पोजिटी
(C) सोलेनेसी
(D) ग्रैमिनी
उत्तर- (A) मालवेसी
Q91. मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियाँ होती है ?
(A) 8
(B) 30
(C) 10
(D) 12
उत्तर- (A) 8
Q92. निम्न में कौन-सा एंजाइम लार में पाया जाता है ?
(A) पेप्सिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) टाइलिन
(D) कइमोट्रिप्सिन
उत्तर- (C) टाइलिन
Q93. आलू किस कुल से संबंधित इकाई है ?
(A) कम्पोजिटी
(B) ग्रैमिनी
(C) सोलेनेसी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) सोलेनेसी
Q94. नाशपाती का कौन-सा भाग खाया जाता है ?
(A) फली
(B) बीजाणु
(C) गूदेदार पुष्पासन
(D) ये सभी
उत्तर- (C) गूदेदार पुष्पासन
Q95. फल पकाने वाला हार्मोन कौन-सा है ?
(A) इथीलिन
(B) ऑक्सिन
(C) जिबरेलिन
(D) ये सभी
उत्तर- (A) इथीलिन
Q96. चावल का दाना क्या है ?
(A) एक बीज
(B) एकबीजीय फल
(C) फल
(D) ये सभी
उत्तर- (A) एक बीज
Q97. चाय के पौधे का वानस्पतिक नाम क्या है ?
(A) साइनेन्सिस
(B) थिया साइनेन्सिस
(C) साइनेन्सिस थिया
(D) ये सभी
उत्तर- (B) थिया साइनेन्सिस
Q98. शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है ?
(A) स्पाइनल कार्ड
(B) सेरिबेलम
(C) हाइपोथैलेमस
(D) पिट्यूटरी
उत्तर- (C) हाइपोथैलेमस
Q99. रक्त में पायी जाने वाली धातु है ?
(A) कैल्सियम
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) जिंक
उत्तर- (C) लोहा
Q100. आलू किस कुल से संबंधित इकाई है ?
(A) कम्पोजिटी
(B) ग्रैमिनी
(C) सोलेनेसी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) सोलेनेसी
Q101. शैवालों की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है ?
(A) क्यूटिन
(B) काइटिन
(C) सुबेरिन
(D) सेल्यूलोज
उत्तर- (D) सेल्यूलोज
Q102. दालें किसका एक अच्छा स्रोत होता है ?
(A) प्रोटीन
(B) वसा
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) सेल्यूलोज
उत्तर- (A) प्रोटीन
Q103. मानव शरीर की सबसे मजबूत हड्डी कहां उपस्थित होती है ?
(A) जबड़े में
(B) जॉंघ में
(C) गले में
(D) बांहों में
उत्तर- (A) जबड़े में
Q104. लिटमस प्राप्त होता है ?
(A) जीवाणु से
(B) शैवाल से
(C) कवक से
(D) लाइकेन से
उत्तर- (D) लाइकेन से
Q105. निम्नलिखित में से कौन सा रोग विषाणु के कारण होता है ?
(A) मलेरिया
(B) यक्ष्मा
(C) चेचक
(D) पीलिया
उत्तर- (C) चेचक
Q106. मनुष्य के शरीर में हृदय को एक बार धड़कने के लिए कितना समय लगता है ?
(A) 1 सेकण्ड
(B) 2 सेकण्ड
(C) 0.8 सेकण्ड
(D) 1.5 सेकण्ड
उत्तर- (C) 0.8 सेकण्ड
Q107. टिबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है ?
(A) खोपड़ी
(B) टांग
(C) भुजा
(D) मुंह
उत्तर- (B) टांग
Q108. निम्नलिखित में से कौन सा रोग विषाणु के कारण होता है ?
(A) मलेरिया
(B) यक्ष्मा
(C) चेचक
(D) पीलिया
उत्तर- (C) चेचक
Q109. तारपीन का तेल किससे प्राप्त होता है ?
(A) देवदार से
(B) चीड़ से
(C) माइकम से
(D) नेटम से
उत्तर- (B) चीड़ से
Q110. संसार का सबसे बड़ा पुष्प कौन-सा है ?
(A) रेफ्लेसिया
(B) कैक्टस
(C) कमल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) रेफ्लेसिया
Q111. पेड़ों की पत्तियों में पाया जाने वाला हरा पदार्थ क्या कहलाता है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) क्लोरोफिल
(C) हीमोग्लोबिन
(D) कैल्सियम
उत्तर- (B) क्लोरोफिल
Q112. पौधों में जल का परिवहन किसके द्वारा होता है ?
(A) फ्लोएम
(B) त्वचा
(C) जाइलम
(D) केशिका
उत्तर- (C) जाइलम
Q113. निम्नलिखित में से कौन सा रोग जीवाणु के कारण होता है ?
(A) पेचिस
(B) हैजा
(C) चेचक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) हैजा
Q114. किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया जाता है ?
(A) गाजर
(B) आलू
(C) मूंगफली
(D) ये सभी
उत्तर- (C) मूंगफली
Q115. सोते समय रक्त दाब में क्या परिवर्तन होता है ?
(A) घटता है
(B) पहले जैसा रहता है
(C) बढ़ता है
(D) पहले घटता फिर बढ़ता है
उत्तर- (A) घटता है
Q116. कपास किस कुल से संबंधित इकाई है ?
(A) मालवेसी
(B) कम्पोजिटी
(C) सोलेनेसी
(D) ग्रैमिनी
उत्तर- (A) मालवेसी
Q117. मटर पौधा क्या है ?
(A) पुष्प
(B) शाक
(C) झाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) शाक
Q118. किस पौधे में बीज होता है लेकिन फल नहीं होता है ?
(A) बादाम
(B) साइकस
(C) मूंगफली
(D) ईख
उत्तर- (B) साइकस
Q119. गति प्रेरक किससे सम्बन्धित है ?
(A) मस्तिष्क
(B) फेफड़ा
(C) गुर्दा
(D) हृदय
उत्तर- (D) हृदय
Q120. सर्वप्रथम रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन किसने किया था ?
(A) ब्राउन
(B) लैंडस्टीनर
(C) हार्वे
(D) कॉर्नबर्ग
उत्तर- (C) हार्वे
Q121. निम्नलिखित में से कौन सा रोग बैक्टीरिया से होता है ?
(A) पीलिया
(B) तपेदिक
(C) चेचक
(D) ये सभी
उत्तर- (B) तपेदिक
Q122. निम्नलिखित में से कौन सा रोग जीवाणु के कारण होता है ?
(A) पेचिस
(B) हैजा
(C) चेचक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) हैजा
Q123. दलहन पौधे सम्बंधित है ?
(A) क्रूसीफेरी
(B) सोलेनेसी
(C) लेग्यूमिनोसी
(D) ग्रैमिनी
उत्तर- (C) लेग्यूमिनोसी
Q124. वर्मीकम्पोस्ट किसके मदद से तैयार किया जाता है?
(a) बैक्टीरिया
(b) केचुआ
(c) कीट
(d) टिड्डी
उत्तर- (b) केचुआ
Q125. पौधों को पोषकों की आपूर्ति मुख्यतः किसके द्वारा होती है?
(a) जल
(b) वायु
(c) मृदा
(d) सूर्य प्रकाश
उत्तर- (c) मृदा
Subjective Type Questions
Q1.पादप कोशिका और जंतु कोशिकाओं में मुख्य अंतर क्या है?
उत्तर -
Q2. ऊतक किसे कहते है?
उत्तर - किसी जीव के शरीर में कोशिकाओं के समूह को ऊतक कहते हैं. ये कोशिकाएं एक-दूसरे से जुड़ी रहती हैं और किसी खास काम को करने के लिए मिलकर काम करती हैं।
Q3. माइटोकांड्रिया की रचना एवं कार्यों का संक्षिप्त वर्णन करे।
उत्तर -
माइटोकॉन्ड्रिया की रचना इस प्रकार हैं : -
माइटोकॉन्ड्रिया, कोशिकाओं में पाया जाने वाला एक अंग है. इसे कोशिका का पावरहाउस कहा जाता है।
यह एक डबल-झिल्ली वाला अंग है। इसकी बाहरी झिल्ली में पोरीन नामक प्रोटीन चैनल होते हैं।
माइटोकॉन्ड्रिया की आंतरिक झिल्ली में सिलवटें होती हैं जिन्हें क्रिस्टे कहते हैं। क्रिस्टे, माइटोकॉन्ड्रिया में ऊर्जा उत्पादन का स्थल है।
माइटोकॉन्ड्रिया के मैट्रिक्स में डीएनए सामग्री होती है और एंजाइम होते हैं जो एटीपी के उत्पादन में भाग लेते हैं।
माइटोकॉन्ड्रिया के कुछ प्रमुख कार्य : -
ऑक्सीडेटिव फ़ॉस्फ़ारिलीकरण की प्रक्रिया के ज़रिए ऊर्जा का उत्पादन करना।
कोशिका की चयापचय गतिविधि को नियंत्रित करना।
कोशिका गुणन और कोशिका वृद्धि को बढ़ावा देना।
लीवर की कोशिकाओं में अमोनिया को डिटॉक्स करना।
एपोप्टोसिस या क्रमादेशित कोशिका मृत्यु में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना।
माइटोकॉन्ड्रिया, पशु और पौधे दोनों कोशिकाओं में पाया जाता है।
Q4. जाइलम एवं फ्लोएम के एक एक कार्य लिखे।
उत्तर -
Q5. जंतु जगत को कितने भागों में बांटा गया है नाम सहित लिखे।
उत्तर -
Q6. अच्छे स्वास्थ की तीन मूल शर्तों के नाम लिखे।
उत्तर -
Q7. वायरस से होने वाले किन्हीं 5 रोग का नाम लिखे।
उत्तर -
Q8. मौसम के आधार पर फसल कितने प्रकार के होते है?
उत्तर -
Q9. पीड़कनाशी क्या है? खेती में इसका उपयोग क्यों करते है?
उत्तर -
Q10. आर्थोपोडा जगत के बारे में 5 लाइन अपने मन से लिखे।
उत्तर - आर्थ्रोपोडों में से अधिकांश कीट हैं। संघ आर्थ्रोपोडा में कठोर बाह्यकंकाल और जोड़दार उपांग वाले जानवरों की एक विस्तृत विविधता है। कई परिचित प्रजातियाँ संघ आर्थ्रोपोडा से संबंधित हैं - भूमि पर कीड़े, मकड़ियाँ, बिच्छू, सेंटीपीड और मिलीपीड; जल में केकड़े, क्रेफ़िश, झींगा, झींगे और बार्नाकल