Type Here to Get Search Results !

Daily Current Affairs in Hindi: जाने 24 March 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है, साथ ही आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Current Affairs 24 March 2025 in Hindi लाए है, जो आगामी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

Daily Current Affairs in Hindi: जाने 24 March 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स


According to the India Bioeconomy Report 2025, India's bioeconomy will grow to 165.7 billion dollars in 2024.
  • भारत जैव अर्थव्यवस्था रिपोर्ट 2025 के अनुसार,भारत की जैव-अर्थव्यवस्था 2024 में बढ़कर 165.7 बिलियन डॉलर हो गई।

Recently, the central government has imposed 12% of tariff to stop the increasing import of poor quality steel from countries like China, South Korea in the country.
  • हाल ही में केंद्र सरकार ने देश में चीन, दक्षिण कोरिया जैसे देशों से बढ़ते खराब क्वालिटी के स्टील आयात को रोकने के लिए  12% टैरिफ लगाया है।

Recently, in view of the flood situation in Botswana, India has sent humanitarian aid there.
  • हाल ही में भारत ने बोत्सवाना में आए बाढ़ की स्थिति को देखते हुए वहां मानवीय सहायता भेजी है।

Recently, India has presented its bid to host the Commonwealth Games, 2030 in Ahmedabad city.
  • हाल ही में भारत ने अहमदाबाद शहर में आयोजन के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स, 2030 की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश की है।

Recently 'Martyr's Day' was celebrated on 23 March.
  • हाल ही में 23 मार्च को 'शहीद दिवस' मनाया गया है।

Recently, National School of Drama institution has organized 'Adi Rang Mahotsav'.
  • हाल ही में 'आदि रंग महोत्सव' का आयोजन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय संस्था द्वारा किया गया है।

Theme of 'World Water Day-2025' is: 'Glacier Conservation'
  • 'विश्व जल दिवस-2025' का थीम है: 'ग्लेशियर संरक्षण' 

According to the World Happiness Index, 2025, Norway country is the happiest country in the world for the eighth time.
  • विश्व खुशहाली सूचकांक, 2025 के अनुसार नार्वे देश आठवीं बार दुनिया का सबसे खुशहाल देश है।

Recently Delhi union territory has started mobile dental clinic for free checkup.
  • हाल ही में दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश ने निःशुल्क जांच के लिए मोबाइल डेंटल क्लीनिक की शुरुआत की है।

India will host the 11th Asian Swimming Championship 2025.
  • भारत 11वीं एशियाई तैराकी चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी करेगा।

'World Tuberculosis (TB) Day' is celebrated every year on 24 March.
  • प्रतिवर्ष 24 मार्च को 'विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस' मनाया जाता है।

Recently the 30th session of the International Seabed Authority (ISA) has started in Jamaica.
  • हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय समुद्रतल प्राधिकरण (आईएसए) का 30वां सत्र जमैका में शुरू हुआ है।

Recently the 9th Defence Policy Dialogue between India and Australia was held in New Delhi.
  • हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया की 9वीं रक्षा नीति वार्ता नई दिल्ली में हुई है।

Recently, the 'Watan Ko Jaano' program organized by the Jammu and Kashmir government aims to connect the youth of Jammu and Kashmir with the mainstream of the country.
  • हाल ही में जम्मू और कश्मीर सरकार द्वारा आयोजित 'वतन को जानो' कार्यक्रम का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के युवाओं को देश की मुख्य धारा से जोड़ना है।

India and the European Union held the fourth Maritime Security Dialogue in Delhi on 21 March.
  • भारत और यूरोपीय संघ ने 21 मार्च को दिल्ली में चौथी समुद्री सुरक्षा वार्ता आयोजित की।

24 मार्च 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज

Q. हाल ही में भारत औऱ किस देश के बीच सांस्कृतिक संपदा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं?

A.फ्रांस
B.सिंगापुर
C.संयुक्त राज्य अमेरिका
D.संयुक्त अरब अमीरात

Ans. C

Q. हाल ही में किस कंपनी ने कोच्चि रिफाइनरी में फ्लोटिंग सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया है?

A.तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC)
B. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)
C.अंतर्राष्ट्रीय तेल कंपनी (IOC)
D.रिलायंस इंडस्ट्रीज

Ans. B

Q. हाल ही में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कितने मोबाइल डेंटल क्लीनिक लॉन्च किए हैं?

A.चार
B.पांच
C.छह
D.आठ

Ans. C

Q. हाल ही में किस तारीख को ‘विश्व ग्लेशियर दिवस’ मनाया गया है?

A.18 मार्च
B.19 मार्च
C.20 मार्च
D.21 मार्च

Ans. D

Q. हाल ही में किस संस्थान द्वारा ‘समर्थ’ इनक्यूबेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है?

A.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)
B.दूरसंचार विभाग (डीओटी)
C.भारत सरकार के विज्ञान मंत्रालय
D.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)

Ans. B

Q. हाल ही में आतंकवाद निरोध पर एडीएमएम-प्लस विशेषज्ञ कार्य समूह की 14वीं बैठक कहाँ आयोजित हुई है?

A.नई दिल्ली
B.काठमांडू
C.बैंकॉक
D.मनीला

Ans. A

Q. निम्नलिखित में से अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2025 की थीम क्या है?

A.वन और जलवायु परिवर्तन
B.वन और ऊर्जा
C.वन और भोजन
D.वन और आवास

Ans. C

Q. हाल ही में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने किस बैंक के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं?

A.एचडीएफसी बैंक
B.आईसीआईसीआई बैंक
C.पंजाब नेशनल बैंक
D.यस बैंक

Ans. D

Q. हाल ही में तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई ‘राजीव युवा विकासम’ योजना का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?

A.महिला सशक्तिकरण।
B.बच्चों के लिए शिक्षा योजनाएं।
C.वृद्धों के लिए पेंशन योजना।
D.युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के अवसर प्रदान करना।

Ans. D

Q. निम्नलिखित में से किस तारीख को ‘विश्व मौसम विज्ञान दिवस’ मनाया जाता है?

A.22 मार्च
B.23 मार्च
C.24 मार्च
D.25 मार्च

Ans. B

Q. 15वें वित्त आयोग चक्र के दौरान राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए कुल बजट आवंटन कितने रुपये है?

A.1,400 करोड़ रुपये
B.3,400 करोड़ रुपये
C.5,400 करोड़ रुपये
D.8,400 करोड़ रुपये

Ans. B

Q. हाल ही में कहाँ ‘आदि रंग महोत्सव’ का 7वां संस्करण आयोजित हुआ है?

A.दिल्ली
B.मुम्बई
C.कोलकाता
D.बेंगलुरू

Ans. A

Q. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा WAVEX 2025 की शुरुआत की गयी है?

A.रक्षा मंत्रालय
B.पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
C.विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
D.सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

Ans. D

Q. विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2025 की अनुसार, 147 देशों में से भारत किस स्थान पर है?

A.18वें
B.54वें
C.105वें
D.118वें

Ans. D



यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments