Type Here to Get Search Results !

Daily Current Affairs in Hindi: जाने 8 March 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है, साथ ही आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Current Affairs 8 March 2025 in Hindi लाए है, जो आगामी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

Daily Current Affairs in Hindi: जाने 8 March 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स


Recently the State Government of Arunachal Pradesh proposed to set up a family-centric citizen database.
  • हाल ही में अरुणाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा परिवार-केंद्रित नागरिक डेटाबेस की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया।

Women and Child Development Minister Annapurna Devi will inaugurate the "India Developed with Women Power" conference on Women's Day.
  • महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा महिला दिवस पर "नारी शक्ति से विकसित भारत" सम्मेलन का उद्धाटन किया जायेगा।

Recently the Central Government has approved 'Project Lion' with a budget of about Rs 2,900 crore.
  • हाल ही में केंद्र सरकार ने लगभग 2,900 करोड़ रुपये के बजट के साथ 'प्रोजेक्ट लायन' को मंजूरी दी है।

Recently, the 86th meeting of the Joint River Commission between India and Bangladesh was held in Kolkata.
  • हाल ही में कोलकाता में भारत-बांग्लादेश के बीच संयुक्त नदी आयोग की 86वीं बैठक हुयी है।

Recently ‘Jan Aushadhi Diwas’ was celebrated on 07 March.
  • हाल ही में 07 मार्च को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया गया है।

Recently, Prime Minister Narendra Modi participated in the winter tourism program in Uttarakhand.
  • हाल ही में उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विंटर टूरिज्म प्रोग्राम में हिस्सा लिया है।

Recently Semiconnect Conference-2025 has been inaugurated in Gujarat.
  • हाल ही में गुजरात में सेमीकनेक्ट कॉन्फ्रेंस - 2025 का उद्धाटन किया गया है।

Recently the Chief Minister of Kerala State inaugurated the Advanced Cyber Security Operations Centre.
  • हाल ही में केरल राज्य के मुख्यमंत्री ने उन्नत साइबर सुरक्षा संचालन केंद्र का उद्धाटन किया।

'International Women's Day' is celebrated every year on 8 March.
  • प्रतिवर्ष 08 मार्च को 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' मनाया जाता है।

In the year 2024, Rs 10,300 crore was allocated by the government for India AI Mission.
  • वर्ष 2024 में, भारत एआई मिशन के लिए सरकार द्वारा 10,300 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।

According to a Crisil report, India's real GDP growth will be 6.5% in FY 2026.
  • क्रिसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 में भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.5% होगी।

Recently, Prime Minister Narendra Modi was awarded the 'Honorary Order of Freedom of Barbados'.
  • हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस'  से सम्मानित किया गया।

According to the 19th Wealth Report 2025, the US has emerged as the world's largest global wealth centre.
  • 19वीं वेल्थ रिपोर्ट 2025 के अनुसार, अमेरिका विश्व का सबसे बड़ा वैश्विक धन केंद्र बनकर उभरा है।

8 मार्च 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज

1. गुजरात सेमीकनेक्ट कॉन्फ्रेंस 2025 का उद्घाटन किसने किया है?

(A) नरेंद्र मोदी 
(B) अमित शाह 
(C) आनंदीबेन पटेल
(D) भूपेन्द्र पटेल

उत्तर - भूपेन्द्र पटेल

2. भारत सरकार ने सरकारी ई-मार्केटप्लेस का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किसे नियुक्त किया है?

(A) अजय भादू
(B) नरेश जैन 
(C) सुमित झा
(D) अमित श्रीवास्तव

उत्तर - अजय भादू

3. गुजरात के गिफ्ट सिटी में ऑस्ट्रेलिया-भारत खेल उत्कृष्टता फोरम का उद्घाटन किसने किया है?

(A) हर्ष संघवी
(B) मनोहर सिन्हा 
(C) रक्षा खडसे
(D) अनीता मुखर्जी 

उत्तर - रक्षा खडसे

4. अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला-आहार के 39वें संस्करण का आयोजन कहां किया गया है?

(A) पटना 
(B) दिल्ली 
(C) चंडीगढ़ 
(D) जम्मू कश्मीर 

उत्तर - दिल्ली 

5. स्पेन के बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस को किसने संबोधित किया है?

(A) पीयूष गोयल 
(B) शशि थरूर
(C) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(D) जयंत चौधरी 

उत्तर - ज्योतिरादित्य सिंधिया



यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments