Q. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किस देश की वस्तुओं पर 104% टैरिफ लगाने की घोषणा की है?
A. चीन
B. रूस
C. ब्राजील
D. पाकिस्तान
Ans. A
Q. हाल ही में केंद्र ने आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए कितने करोड़ रुपये की इलेक्ट्रॉनिक्स घटक योजना को मंजूरी दी हैं?
A.21,213 करोड़ रुपये
B.22,919 करोड़ रुपये
C.23,438 करोड़ रुपये
D.32,988 करोड़ रुपये
Ans. B
Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय कृषि सहयोग पर समझौता हुआ है?
A.थाईलैंड
B.बांग्लादेश
C.इजराइल
D.नेपाल
Ans. C
Q. हाल ही में वित्तीय सेवा विभाग ने “एक राज्य, एक आरआरबी” पहल के तहत कितने आरआरबी के विलय की घोषणा की है?
A.10
B.18
C.22
D.26
Ans. D
Q. हाल ही में बांग्लादेश ने किसके साथ गैर-सैन्य अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए ‘आर्टेमिस समझौते’ पर हस्ताक्षर किया है?
A.ISRO
B.JAXA
C.NASA
D.DRDO
Ans. C
Q. हाल ही में किस तारीख को भारत में ‘सीआरपीएफ शौर्य दिवस’ मनाया गया है?
A.06 अप्रैल
B.07 अप्रैल
C.08 अप्रैल
D.09 अप्रैल
Ans. D
Q. निम्नलिखित में से किस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘पोषण अभियान’ की शुरुआत की गई थी?
A.वर्ष 2014
B.वर्ष 2015
C.वर्ष 2018
D.वर्ष 2024
Ans. C
Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन दिवसीय बैठक कहाँ आयोजित हुई है?
A.गोवा
B.मुंबई
C.नई दिल्ली
D.गुजरात
Ans. B
Q. हाल ही में भारत और किस देश के सर्वोच्च न्यायालयों ने न्यायिक सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
A.श्री लंका
B.अमेरिका
C.नेपाल
D.थाईलैंड
Ans. C
Q. हाल ही में भारत सरकार ने किसके साथ Ml-17 V5 हेलीकॉप्टरों के आधुनिकीकरण के लिए समझौता किया है?
A. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
B.हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
C.भारत डायनामिक्स लिमिटेड
D.ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड
Ans. A