Type Here to Get Search Results !

Current Affairs in Hindi: 20 December 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

0
नमस्कार दोस्तों, अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है, साथ ही आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Current Affairs in Hindi लाए है, जो आगामी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

Current Affairs in Hindi: 20 December 2025 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs in Hindi | 20 December 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1. An IIT Delhi student developed Hanumanta Exo-1 to reduce soldiers’ load by up to 80 percent.
  • IIT दिल्ली के छात्र ने सैनिकों का बोझ 80 प्रतिशत तक कम करने के लिए हनुमंता एक्सो-1 विकसित किया।

2. India ranks second globally in diabetes cases as per the 11th International Diabetes Federation Atlas.
  • 11वें इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन एटलस के अनुसार मधुमेह मामलों में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर है।

3. FIFA announced a prize money of 50 million dollars for the 2026 World Cup winner.
  • FIFA ने 2026 विश्व कप विजेता के लिए 50 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि घोषित की।

4. Jharkhand won the Syed Mushtaq Ali Trophy for the first time by defeating Haryana.
  • झारखंड ने हरियाणा को हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती।

5. Dutch Foreign Minister David van Weel visited India to discuss defence co-production.
  • नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वान वील ने रक्षा सह-उत्पादन पर चर्चा के लिए भारत का दौरा किया।

6. Bank of Baroda was awarded Best Bank in India by The Banker magazine.
  • बैंक ऑफ बड़ौदा को द बैंकर पत्रिका द्वारा बेस्ट बैंक इन इंडिया चुना गया।

7. Shashwat Sharma will take charge as Managing Director and CEO of Airtel India from January 2026.
  • शाश्वत शर्मा जनवरी 2026 से एयरटेल इंडिया के एमडी और सीईओ बनेंगे।

8. Allahabad High Court ruled that live-in relationships are not illegal.
  • इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने फैसला दिया कि लिव-इन रिलेशनशिप अवैध नहीं है।

9. Sai Jadhav became the first woman officer to pass out from the Indian Military Academy Dehradun.
  • साई जाधव IMA देहरादून से पास आउट होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं।

10. Google Pay launched UPI-linked credit cards in partnership with Axis Bank.
  • गूगल पे ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर UPI-लिंक्ड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए।

11. Government of India launched the National Mission for Digital Literacy in Schools.
  • भारत सरकार ने स्कूलों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन शुरू किया।

12. India’s first Gen-Z post office was opened in Srinagar Jammu and Kashmir.
  • भारत का पहला जेन-जेड डाकघर श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में खोला गया।

13. President Droupadi Murmu inaugurated the National Conference of State PSC Chairpersons in Hyderabad.
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हैदराबाद में राज्य लोक सेवा आयोगों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।

14. Photonics Odyssey won NASA’s satellite internet concept challenge at Space Apps Challenge 2025.
  • फोटोनिक्स ओडिसी टीम ने NASA स्पेस ऐप्स चैलेंज 2025 में सैटेलाइट इंटरनेट चुनौती जीती।

15. The performance rate of the 18th Lok Sabha sixth session was recorded at 111 percent.
  • 18वीं लोकसभा के छठे सत्र की कार्यनिष्पादन दर 111 प्रतिशत रही।


करेंट अफेयर्स MCQs हिंदी में : 20 December 2025

Q. हाल ही में किस देश ने 'एनाकोंडा रणनीति' का इस्तेमाल किया?

(A) रूस
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) भारत

Answer - B चीन (ताइवान के खिलाफ)

Q. किस अंतरिक्ष संगठन ने बृहस्पति के चंद्रमा का अन्वेषण करने के लिए यूरोपा क्लिपर मिशन लॉन्च किया है?

(A) ISRO
(B) NASA
(C) CNSA
(D) ESA

Answer - B NASA

Q. फोर्टिफाइड चावल पहल का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) चावल का निर्यात बढ़ाना
(B) कुपोषण का मुकाबला करना
(C) किसानों की आय बढ़ाना
(D) खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना

Answer - (B) कुपोषण का मुकाबला करना 

Q. हाल ही में बिहार का पहला ड्राई पोर्ट कहाँ उद्घाटित किया गया?
(A) पटना
(B) बिहटा
(C) रोहतास
(D) मुजफ्फरपुर

Answer - बिहटा (GK Today के अनुसार)

Q. भारत में संविधान दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(A) 24 नवंबर
(B) 25 नवंबर
(C) 26 नवंबर
(D) 27 नवंबर

Answer - C 26 नवंबर

Q. हाल ही में हरिकेन ऑस्कर ने किस देश को प्रभावित किया है?

(A) मेक्सिको
(B) क्यूबा
(C) हैती
(D) जमैका

Answer - B क्यूबा

Q. 'मिनी-मून' 2024 PT5 लगभग कितने समय तक पृथ्वी की परिक्रमा करेगा?

(A) दो सप्ताह
(B) दो महीने
(C) छह महीने
(D) एक साल

Answer - दो महीने

Q. हाल ही में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ने बौद्ध भिक्षुओं और विद्वानों का सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया?

(A) थिम्पू, भूटान
(B) नई दिल्ली, भारत
(C) कोलंबो, श्रीलंका
(D) हनोई, वियतनाम

Answer - C कोलंबो, श्रीलंका

Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने “मेडिकल डिवाइस उद्योग को सशक्त बनाने की योजना” शुरू की है?

(A) स्वास्थ्य मंत्रालय
(B) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(C) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(D) शिक्षा मंत्रालय

Answer - वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

Q. किस संगठन ने ग्लोबल एजुकेशन मॉनिटरिंग रिपोर्ट 2024 जारी की?

(A) यूनिसेफ
(B) आईएमएफ
(C) यूनेस्को
(D) आसियान

Answer - C यूनेस्को

Q. हाल ही में खबरों में देखा गया Arpactophilus pulawskii क्या है?

(A) आक्रामक खरपतवार
(B) ततैया की नई प्रजाति
(C) पारंपरिक औषधि
(D) मछली की नई प्रजाति

Answer - (B) ततैया की नई प्रजाति

Q. दुनिया के पहले उच्च-ऊंचाई वाले पैरा स्पोर्ट्स सेंटर के लिए किस शहर का प्रस्ताव है?

(A) लेह
(B) दार्जिलिंग
(C) मसूरी
(D) देहरादून

Answer - A लेह

Q. हाल ही में बिहार कैबिनेट द्वारा स्वीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का नाम क्या है?

(A) महिला संवाद
(B) नारी शक्ति
(C) सखी मंडल
(D) बेटी बचाओ

Answer - A महिला संवाद



यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments