Type Here to Get Search Results !

Current Affairs in Hindi: 10 January 2026 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

0
नमस्कार दोस्तों, अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रोजाना Current Affairs in Hindi पढ़ना चाहते है तो आप हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते है, साथ ही आज इस पोस्ट में हम आपके लिए आज के Current Affairs in Hindi लाए है, जो आगामी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

Current Affairs in Hindi: 10 January 2026 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 10 January 2026 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।


Current Affairs in Hindi: 10 January 2026 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स

माधव गाडगिल एक प्रसिद्ध पारिस्थितिकी और पर्यावरण विशेषज्ञ थे।
  • Madhav Gadgil was a renowned expert in ecology and environment.

भारत की 10 वर्षीय पदक रणनीति के लिए Sports Governance Conclave का आयोजन अहमदाबाद में होगा।
  • The Sports Governance Conclave to unveil India’s 10-year medal strategy will be held in Ahmedabad.

WPL 2026 का चौथा संस्करण नवी मुंबई और वडोदरा में आयोजित किया जाएगा।
  • The 4th edition of WPL 2026 will be hosted in Navi Mumbai and Vadodara.

12वीं एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय टीम का नेतृत्व तजिंदरपाल सिंह तूर करेंगे।
  • Tajinderpal Singh Toor will lead India at the 12th Asian Indoor Athletics Championships.

Tex-RAMPS योजना के तहत कपड़ा मंत्रालय ने 15 राज्यों के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • The Ministry of Textiles signed MoUs with 15 states under the Tex-RAMPS scheme.

देश का पहला PM MITRA पार्क मध्य प्रदेश में स्थापित किया जा रहा है।
  • India’s first PM MITRA Park is being set up in Madhya Pradesh.

मुंगेर गन फैक्ट्रियां बिहार में स्थित हैं जिन्हें डिफेंस कॉरिडोर के तहत पुनर्जीवित किया जा रहा है।
  • The Munger gun factories being revived under the Defence Corridor are located in Bihar.

अमेरिका ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सहित 66 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से हटने की घोषणा की है।
  • The USA announced withdrawal from 66 international organizations, including the International Solar Alliance.

तीसरा भारतीय लाइटहाउस महोत्सव विशाखापत्तनम में आयोजित किया जा रहा है।
  • The 3rd Indian Lighthouse Festival is being held in Visakhapatnam.

राजस्थान ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग नीति 2026 को मंजूरी दी है।
  • Rajasthan approved its AI and Machine Learning Policy 2026.

BIS के 79वें स्थापना दिवस पर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए SHINE योजना शुरू की गई है।
  • The SHINE scheme was launched to empower women on BIS 79th Foundation Day.

भारतीय नौसेना पश्चिम बंगाल के हल्दिया में नया नौसैनिक आधार स्थापित कर रही है।
  • The Indian Navy is establishing a new naval base at Haldia, West Bengal.

ICJS 2.0 रैंकिंग में उत्तराखंड पुलिस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
  • Uttarakhand Police secured first rank in ICJS 2.0 rankings.

संयुक्त राष्ट्र ने 2026 को अंतर्राष्ट्रीय चारागाह और पशुपालक वर्ष घोषित किया है।
  • The United Nations declared 2026 as the International Year of Rangelands and Pastoralists.

उत्तर प्रदेश का पहला ब्रेल पुस्तकालय लखनऊ में स्थापित किया गया है।
  • Uttar Pradesh’s first Braille library has been established in Lucknow.

करेंट अफेयर्स MCQs हिंदी में: 10 January 2026

Q. महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के मैच 9 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक किन दो शहरों में आयोजित किए गए?

A) दिल्ली और पुणे
B) मुंबई और अहमदाबाद
C) मुंबई और वडोदरा
D) जयपुर और कोलकाता

Ans - (C) मुंबई और वडोदरा


Q. वायनाड वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?

A) कर्नाटक
B) गुजरात
C) केरल
D) महाराष्ट्र

Ans - C (केरल)


Q. प्रवासी भारतीय दिवस, जो हर वर्ष 9 जनवरी को मनाया जाता है, किस नेता की भारत वापसी की स्मृति में मनाया जाता है?

A) जवाहरलाल नेहरू
B) सुभाष चंद्र बोस
C) महात्मा गांधी
D) सरदार पटेल

Ans - (C) महात्मा गांधी


Q. अंतर्राष्ट्रीय कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट (ICTP), जिसे हाल ही में भारत के 13वें प्रमुख बंदरगाह के रूप में नामित किया गया है, किस द्वीप पर स्थित है?

A) ग्रेट निकोबार
B) लक्षद्वीप
C) दमन और दीव
D) पंबन

Ans - A (ग्रेट निकोबार)


Q. छत्तीसगढ़ के किस गाँव को यूएनडब्ल्यूटीओ के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँव के रूप में मान्यता मिली है?

A) मैनपाट
B) चंदेनार
C) नागपुरा
D) धुड़मारास

Ans - D (धुड़मारास)


Q. हाल ही में एक्सरसाइज CINBAX किन दो देशों के बीच आयोजित की गई?

A) भारत और चीन
B) चीन और रूस
C) भारत और कंबोडिया
D) जापान और चीन

Ans - C (भारत और कंबोडिया)


Q. संसद का बजट सत्र मुख्य रूप से क्यों महत्वपूर्ण होता है?

A) राज्य बजट प्रस्तुति
B) लोकसभा चुनाव
C) आर्थिक सर्वेक्षण और केंद्रीय बजट प्रस्तुति
D) न्यायिक नियुक्तियाँ

Ans - (C) आर्थिक सर्वेक्षण और केंद्रीय बजट प्रस्तुति


Q. हाल ही में दिवंगत पंडित राम नारायण किस क्षेत्र से जुड़े थे?

A) संगीत
B) पत्रकारिता
C) राजनीति
D) खेल

Ans - A (संगीत)


यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments