सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 9 January 2026 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।
इसे भी देखे - UPSC का फुल फॉर्म क्या है? जानिए विस्तार से हिंदी में
Current Affairs in Hindi: 9 January 2026 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स
एनएसओ के प्रथम अग्रिम अनुमान (FAE) के अनुसार वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की वास्तविक GDP वृद्धि दर 7.4% रहने का अनुमान है।
- According to NSO First Advance Estimates, India’s real GDP growth for FY 2025-26 is estimated at 7.4%.
भारत सड़क निर्माण के लिए पराली से बायो-बिटुमेन तकनीक विकसित करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।
- India has become the first country in the world to develop bio-bitumen from stubble for road construction.
EOS-N1 पृथ्वी अवलोकन उपग्रह मिशन के लिए ISRO PSLV-C62 प्रक्षेपण यान का उपयोग करेगा।
- ISRO will use PSLV-C62 for the EOS-N1 Earth Observation Satellite mission.
ICC पुरुष T20 विश्व कप 2026 की सह-मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे।
- The ICC Men’s T20 World Cup 2026 will be co-hosted by India and Sri Lanka.
डोनाल्ड ट्रम्प ने सर्जियो गोर को भारत में नया अमेरिकी राजदूत नामित किया है।
- Sergio Gor has been nominated as the new US Ambassador to India by Donald Trump.
जनगणना 2027 का पहला चरण 1 अप्रैल 2026 से शुरू होगा।
- The first phase of Census 2027 will begin on 1 April 2026.
लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (IIICDEM) का आयोजन भारत मंडपम, नई दिल्ली में होगा।
- The IIICDEM Conference will be held at Bharat Mandapam, New Delhi.
अमेरिका ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में रूसी ध्वज वाले तेल टैंकर Marinara को जब्त किया है।
- The US seized the Russian-flagged oil tanker Marinara in the North Atlantic Ocean.
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व 1026 ईस्वी में महमूद गज़नवी के हमले की 1000वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है।
- Somnath Swabhiman Parv marks 1000 years of Mahmud Ghaznavi’s attack in 1026 AD.
53वां विश्व पुस्तक मेला 10 से 18 जनवरी तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होगा।
- The 53rd World Book Fair will be held at Bharat Mandapam, New Delhi.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय AI स्टार्टअप्स के साथ उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
- PM Narendra Modi chaired a high-level meeting with Indian AI startups.
RBI ने नियमों के उल्लंघन पर 35 NBFCs के पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए हैं।
- The RBI cancelled registration certificates of 35 NBFCs for non-compliance.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने पंखुड़ी डिजिटल पोर्टल लॉन्च किया है।
- The Ministry of Women and Child Development launched the Pankhuri digital portal.
असम के राज्यपाल ने मूल्य-आधारित शिक्षा के लिए संस्कार शाला का शुभारंभ किया।
- The Governor of Assam launched Sanskar Shala for value-based education.
पीएस गिरीशा को केंद्रीय रेशम बोर्ड का निदेशक (वित्त) नियुक्त किया गया है।
- PS Girisha has been appointed Director (Finance) of the Central Silk Board.
करेंट अफेयर्स MCQs हिंदी में: 9 January 2026
Q. बैंक ऑफ बड़ौदा की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 के पहले नौ महीनों में भारत का शीर्ष 'निवेश गंतव्य' (Top Investment Destination) राज्य कौन सा रहा?
(A) महाराष्ट्र
(B) ओडिशा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) गुजरात
Ans - C (आंध्र प्रदेश)
Q. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में मुंबई में 'भुगतान नियामक बोर्ड' (PRB) की पहली बैठक आयोजित की। इस बोर्ड का गठन किस अधिनियम के संशोधन के तहत किया गया है?
(A) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(B) भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007
(C) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934
(D) फेमा (FEMA) अधिनियम, 1999
Ans - (B) भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007
Q. हाल ही में किस दुर्लभ और 'गंभीर रूप से लुप्तप्राय' पक्षी के संरक्षण को लेकर 'कलई-II परियोजना' के क्षेत्र में चिंता जताई गई है?
(A) सफेद पेट वाला बगुला
(B) महान भारतीय बस्टर्ड
(C) काला गर्दन वाला सारस
(D) गुलाबी सिर वाली बत्तख
Ans - (A) सफेद पेट वाला बगुला
Q. केरल का कौन सा जिला भारत का पहला पूर्णतः 'कागज रहित' (Paperless) जिला न्यायालय बन गया है?
(A) कोच्चि
(B) तिरुवनंतपुरम
(C) कोझिकोड
(D) कल्पेट्टा (वायनाड)
Ans - (D) कल्पेट्टा (वायनाड)
Q. भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के तहत भारत किस नियामक चुनौती को हल करने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रहा है?
(A) कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म (CBAM)
(B) डिजिटल सेवा कर
(C) वीज़ा कोटा प्रणाली
(D) बौद्धिक संपदा अधिकार
Ans - (A) कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म (CBAM)
Q. जनवरी 2026 में आयोजित सोमनाथ स्वाभिमान पर्व किस प्रमुख उपलब्धि/मील के पत्थर को स्मरण करता है?
(A) वेरावल तक नई हाई-स्पीड रेल लाइन का पूरा होना General Knowledge Books
(B) रानी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा पुनर्निर्माण के 500 वर्ष
(C) भारतीय स्वतंत्रता की हीरक जयंती के 100 वर्ष
(D) महमूद ग़ज़नी द्वारा पहले प्रलेखित आक्रमण के 1000 वर्ष
Ans - (D) महमूद ग़ज़नी द्वारा पहले प्रलेखित आक्रमण के 1000 वर्ष
Q. भारत में जनगणना कराने के लिए नोडल मंत्रालय कौन-सा है?
(A) सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
(D) वित्त मंत्रालय
Ans - (B) गृह मंत्रालय
Q. नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2026 का आधिकारिक विषय क्या है?
(A) आज़ादी का अमृत महोत्सव
(B) वसुधैव कुटुम्बकम: एक विश्व, एक परिवार
(C) भारतीय सैन्य इतिहास: शौर्य और ज्ञान
(D) डिजिटल इंडिया: पठन का भविष्य
Ans - (C) भारतीय सैन्य इतिहास: शौर्य और ज्ञान
यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️
%20(1)%20(1)%20(1).jpg)