Type Here to Get Search Results !

Bihar DELED Admit Card Download 2024, Click Here to Direct Link - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now


Bihar DELED Admit Card Release 2024 : -
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार को सूचित किया जाता है की आप सभी का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, आप सभी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करे और अपना परिक्षा सेंटर चेक करे।

Bihar DELED Admit Card Download 2024, Click Here to Direct Link

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित किया गया है। यह परीक्षा बिहार के सभी छात्र- छात्रों के लिए 30 मार्च से शुरू होने वाली है।

BSEB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार DELED एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।  दस्तावेज़ उन उम्मीदवारों को आवंटित किया जाता है जिन्होंने वैध ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा किया है।  उम्मीदवारों को बोर्ड के वेब पोर्टल के माध्यम से PDF प्रारूप में दस्तावेज़ की उपलब्धता के बारे में सूचित किया गया है।

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 फरवरी से 18 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। जिसमे कई उम्मीदवारों ने ऑनलाइन पंजीकरण में भाग लिया और प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए उत्सुक हैं।

Bihar Board DELED Admit Card : -

Name of the Board Bihar School Examination Board (BSEB)
Course's Name Diploma in Elementary Education (D.El.ED)
Session 2024-26
Article's Name Bihar Board DELED Admit Card 2024
Article's Type Admit Card

Bihar Deled Exam Date and Time : -

यह परीक्षा 30 मार्च से 28 अप्रैल 2024 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी।  उम्मीदवार रिपोर्टिंग समय, गेट बंद होने का समय, परीक्षण समय और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए परीक्षण समय की जांच कर सकते हैं।

Shift First Shift Second Shift
Reporting Time 8:30 AM 1:30 AM
Gate Closing Time 9:30 PM 2:30 PM
Test Time 10 AM to 12: 30 PM 3 PM to 5 PM
PWD Time 10 AM to 1:20 PM 3 PM to 6:20 PM

Exam D.El.Ed Exam Pattern 2024 : - 

यह परीक्षा ऑनलाइन होगा।  परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी जिसमें उम्मीदवार को निम्नलिखित विषय पर 120 अंकों के लिए कुल 120 प्रश्न देखने को मिलेगा।

General Hindi 25
Mathematics  25
Science 20
Social Studies  20
General English  20
Logical & Analytical Reasoning 10

Bihar D.El.Ed Selection Process 2024 : - 
  • Phase 1: Written Exam.
  • Phase 2: Merit List.
  • Phase 3: Documents Verification.

How to Check Admit Card & Download 2024 : -

  • सबसे पहले आपको BSEB Deled के ऑफिसियल साईट पर जाना होगा, ये लिंक आपको निचे दे दिया गया है आप इसे भी क्लिक करके ऑफिसियल साईट पर जा सकते है।
  • ऑफिसियल साईट पर जाने के बाद आपको इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा।
  • अब यहाँ पर आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारी को दर्ज करना होगा उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा 
  • लास्ट में आपको अपना एडमिट कार्ड देखने को मिलेगा, जिसे आप प्रिंट के आप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
Important Links : - 

Download D.El.Ed Admit Card 2024Download Here 
Official Website Click Here 
Telegram Click Here 
WhatsApp Click Here 
Official WebsiteClick Here
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments