नमस्कार दोस्तों सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 17 September 2024 के दैनिक Current Affairs के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। प्रतिदिन Current Affairs के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।
आपसे सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप Current Affairs के एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।
17 September 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on September 16, 'World Ozone Day' is celebrated all over the world. The theme for the year 2024 is "Ozone for Life" .
- हर वर्ष 16 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व ओजोन दिवस’ मनाया जाता है। वर्ष 2024 की थीम “जीवन के लिए ओजोन” है।
➼ PM Narendra Modi will inaugurate the 'Global Renewable Energy Investors Summit' and Expo in Gandhinagar, Gujarat on September 16 .
- पीएम नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को गुजरात के गांधीनगर में ‘वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन’ और एक्सपो का उद्घाटन करेंगे।
➼ Senior IPS officer 'Amrit Mohan Prasad' has been appointed as the Director General of 'Sashastra Seema Bal' (SSB).
- वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘अमृत मोहन प्रसाद’ को ‘सशस्त्र सीमा बल’ (SSB) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
➼ Badminton player 'Anmol Kharb' has won her first senior international title by winning the women's singles match at the Belgium International 2024.
- बैडमिंटन खिलाड़ी ‘अनमोल खरब’ (Anmol Kharb) ने बेल्जियम इंटरनेशनल 2024 में महिला सिंगल्स मुकाबला जीतकर अपना पहला सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिताब हासिल किया है।
➼ National Payment Corporation of India (NPCI) is increasing the payment limit of 'Unified Payment System' (UPI) from one lakh to five lakh from September 15.
- नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) 15 सितंबर से ‘एकीकृत भुगतान व्यवस्था’ (UPI) की भुगतान सीमा एक लाख से बढाकर पांच लाख कर रही है।
➼ SpaceX Crew 'Polaris Dawn' successfully returned to Earth with four astronauts on September 15 after being in orbit for five days.
- स्पेसएक्स क्रू ‘पोलारिस डॉन’ (Polaris Dawn) पांच दिनों तक कक्षा में रहने के बाद 15 सितंबर को चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आया है।
➼ The 'Indian Women Dubai Awards 2024'were presented in Dubai on 15 September to recognise the achievements of Indian women who have contributed to various fields of excellence in the UAE.
- संयुक्त अरब अमीरात में उत्कृष्टता के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली भारतीय महिलाओं की उपलब्धियों के सम्मान में 15 सितंबर को दुबई में ‘भारतीय महिला दुबई पुरस्कार 2024’ प्रदान किए गए हैं।
➼ The 'Fourth Global Bio India 2024'conference was successfully concluded in New Delhi on 15 September. It showcased Indian skills in the field of biotechnology.
- ‘चौथा ग्लोबल जैव इंडिया 2024’ सम्मेलन 15 सितंबर को नई दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। इसमें जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारतीय कौशल का प्रदर्शन किया गया था।
➼ Union Home and Cooperation Minister Amit Shah has released a commemorative postage stamp on 'Hindi Diwas' on 14 September.
- ‘हिंदी दिवस’ पर केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 14 सितंबर को स्मारक डाक टिकट जारी किया है।
➼ India and Argentina held the 7th round of 'Foreign Office Consultations' (FOC) on 13 September in Buenos Aires.
- भारत और अर्जेंटीना ने 13 सितंबर को ब्यूनस आयर्स में ‘विदेश कार्यालय परामर्श’ (FOC) का 7वां दौर आयोजित किया है।
➼ The country's first Namo Bharat Rapid Rail was inaugurated in the state of Gujarat.
- देश की पहली नमो भारत रैपिड रेल का उद्घाटन गुजरात राज्य में किया गया।
यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️