- प्रतिवर्ष 17 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ मनाया जाता है।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 17 सितंबर को नई दिल्ली में 8वें भारत जल सप्ताह-2024 का शुभारंभ किया।
- गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद दस दिन का ‘गणपति उत्सव’ 17 सितंबर को संपन्न हो हुआ।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार की प्रमुख पहल ‘सुभद्रा योजना’(Subhadra Yojana) का शुभारंभ करेंगे।
- अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ ने ‘संतोष कश्यप’(Santosh Kashyap) को राष्ट्रीय सीनियर महिला टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया है।
- केंद्र सरकार 17 सितंबर से देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’ शुरू करेगी। इस वर्ष की थीम है स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता।
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन 18 सितंबर को नई दिल्ली में ‘एनपीएस-वात्सल्य योजना’ (NPS Vatsalya Scheme) का शुभारंभ करेंगी।
- भारत ने ‘तूफान यागी’ (Cyclone Yagi) से प्रभावित देशों म्यामांर, लाओस और वियतनाम में मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘ऑपरेशन सद्भाव’(Operation Sadbhav) शुरु किया है।
- त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. मानिक शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 सितंबर को त्रिपुरा के बरखाथल में नव-निर्मित ‘सिद्धेश्वरी मंदिर’ का उद्घाटन किया है।
- केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 16 सितंबर को नई दिल्ली में ‘भारत स्टार्टअप नॉलेज एक्सेस रजिस्ट्री’- भास्कर का शुभारंभ किया है।
- केंद्रीय जलमार्ग मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल ने तमिलनाडु की ‘थूथुकुडी बंदरगाह’ (Thoothukudi Port) पर नौवें कंटेनर टर्मिनल का उद्धाटन किया है।
- ‘जम्मू-कश्मीर’ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा।
- पीएम मोदी ने ओडिशा राज्य में सुभद्रा योजना की शुरुआत की हैं।
Q. हाल ही में भारतीय सेवा की टुकड़ी कहां अल नजाह अभ्यास में भाग लेने के लिए रवाना हुई है
A तुर्की
B ओमान
C ऑस्टिया
D न्यूज़ीलैंड
Ans B
Q. हाल ही में आर रविंद्र को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है
A फिनलैंड
B आइसलैंड
C कनाडा
D पोलैंड
Ans B
Q. हाल ही में शहरी प्राथमिक पीएचसी में आयुष सुविधा देने वाला पहला राज्य कौन सा बना है
A मध्य प्रदेश
B महाराष्ट्र
C हरियाणा
D असम
Ans A
उत्तर भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर परियोजना ओंकारेश्वर में शुरू हुई
चौथा राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन 2024 भोपाल में आयोजित हुआ
इंदौर में मात्र 24 घंटे में 11 लाख पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया
Q. हाल ही में कौन मतदाताओं को सभी स्तरों पर न्यायाधीशों का चुनाव करने की अनुमति देने वाला पहला देश बना है
A भारत
B जापान
C मैक्सिको
D वियतनाम
Ans C
Q. हाल ही में कौन 101 वे सदस्य के रूप में अंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन में शामिल हुआ है
A नेपाल
B भूटान
C पाकिस्तान
D ईरान
Ans A
Q. हाल ही में विश्व सेप्सिस दिवस कब मनाया गया है
A 11 सितंबर
B 12 सितंबर
C 13 सितंबर
D 14 सितंबर
Ans C
Q. हाल ही में एशियाई क्रिकेट परिषद महिला u19 एशिया कप का शुभारंभ कहां हुआ है
A भारत
B मलेशिया
C ऑस्ट्रेलिया
D श्री लंका
Ans B
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने वर्दी धारी सेवाओं में अग्नि वीरों के लिए 10% आरक्षण और उम्र में 3 वर्ष की छूट का निर्णय लिया है
A ओडिसा
B महाराष्ट्र
C असम
D मेघालय
Ans A
उड़ीसा में पहली सिलिकॉन कार्बाइड सुविधा का उद्घाटन किया गया
उड़ीसा के मुख्यमंत्री ने सुभद्रा योजना शुरू की
उड़ीसा में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से पांच रॉयल बंगाल टाइगर लाए जाएंगे
Q. हाल ही में एनपीसीआई ने भारत में यूपीआई भुगतान सीमा 1 लाख से बढ़कर कितनी की है
A 2 लाख
B 4 लाख
C 5 लाख
D 10 लाख
Ans C
Q. हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति अल्बर्टो फूजीमोरी का निधन हुआ है
A चीन
B जापान
C यूगांडा
D पेरू
Ans D
Q. हाल ही में केंद्रीय मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कौन सा ऐप लॉन्च किया है
A रंगीन मछली
B लाल मछली
C जलधारा
D जलजीवन
Ans A
Q. हाल ही में अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन 2024 का आयोजन कहां किया जाएगा
A बंगलौर
B मुंबई
C न्यू दिल्ली
D हैदराबाद
Ans C
Q. हाल ही में डीआरडीओ और भारतीय नौसेना द्वारा VL SRSAM का सफल परीक्षण कहां किया गया है
A जयपुर
B चांदीपुर
C कच्छ
D कोच्चि
Ans B
भारतीय नौसेना ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के साथ साझेदारी में वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया है
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 17 सितंबर को प्रजापालन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है
A तेलंगाना
B महाराष्ट्र
C तमिलनाडु
D केरल
Ans A
तेलंगाना सरकार ने 17 सितंबर को तेलंगाना प्रजा पालन दिनोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है
इसी दिन 1948 में भारतीय संघ में हैदराबाद राज्य को शामिल किया गया था
भारतीय वायु सेवा प्रमुख ने हैदराबाद में हथियार प्रणाली स्कूल का उद्घाटन किया है
Q. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 100 करोड़ फॉलोवर्स पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं
A क्रिस्टियानो रोनाल्डो
B विराट कोहली
C सेरेना विलियम्स
D एमएस धोनी
Ans A