Type Here to Get Search Results !

Current Affairs: 9 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

नमस्कार दोस्तों सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 9 September 2024 के दैनिक Current Affairs के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। प्रतिदिन Current Affairs के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओंभौगोलिकआर्थिकराजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।
Current Affairs: 9 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center


आपसे सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप Current Affairs के एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।


9 September 2024 Current Affairs in English & Hindi

Current Affairs: 9 September 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी - Sagar Research Center


➼ Every year on 08 September, 'World Literacy Day' is celebrated  all over the world .
  • हर वर्ष 08 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व साक्षरता दिवस’ मनाया जाता है।

 ➼ Crown Prince of Abu Dhabi 'Sheikh Khalid bin Mohammed bin Zayed Al Nahyan' will be on a three-day official visit to India from September 08. 
  • अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ‘शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान’ 08 सितंबर से भारत की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।

 ➼ Belarus 'Arina Sabalenka' has won the US Open (US Open 2024) title for the first time. 
  • बेलारूस की ‘एरीना सबालेंका’ ने पहली बार अमरीकी ओपन (US Open 2024) का खिताब अपने नाम किया है।

 ➼ State Bank of India Foundation will provide scholarships to 10 thousand meritorious students under the  'Asha Chhatravriti' program. Let us tell you that this scholarship will be given to the students of underprivileged class from class 6 to post graduation.
  • भारतीय स्टेट बैंक फाउंडेशन ‘आशा छात्रवृति’ कार्यक्रम के तहत 10 हजार मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देगा। बता दें कि यह छात्रवृत्ति छठी कक्षा से स्नातकोत्तर तक के वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को दी जाएगी।

 ➼ A five-day national group art exhibition 'Hues' will be organized at the ' All India Fine Arts and Crafts Society' in Delhi from September 08. The exhibition will conclude on the 12th of this month.
  • दिल्‍ली स्थित ‘ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसाएटी’ में 08 सितंबर से पांच दिवसीय राष्ट्रीय समूह कला प्रदर्शनी ‘ह्यूज’ का आयोजन किया जाएगा।

 ➼ The Central Government has named  1987 batch senior IAS officer ' Tuhin Kant Pandey' as the new Finance Secretary.
  • केंद्र सरकार ने 1987 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘तुहिन कांत पांडेय’ को नया वित्त सचिव नामित किया है।

 ➼ Vice President Jagdeep Dhankhar inaugurated  the 'Sainik School' in Gorakhpur, Uttar Pradesh on 07 September.
  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 07 सितंबर को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ‘सैनिक स्कूल’ का उद्घाटन किया है।

 ➼ The Ministry of Panchayati Raj and the United Nations Children's Fund(UNICEF) have signed a Letter of Intent to strengthen systems for social change. 
  • पंचायती राज मंत्रालय और ‘संयुक्त राष्ट्र बाल कोष’(UNICEF) ने सामाजिक परिवर्तन की प्रणालियों को मजबूत बनाने के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए है।

 ➼ External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar will visit Riyadh, capital of Saudi Arabia on 08 September to attend the first meeting of Foreign Ministers of the ' India-Gulf Cooperation Council' .
  • विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ‘भारत-खाड़ी सहयोग परिषद’ के विदेश मंत्रियों की पहली बैठक में भाग लेने के लिए 08 सितंबर को सऊदी अरब की राजधानी रियाद गये।

 ➼ The country's foreign exchange reserves increased by $2.299 billion to a new record high of  US$683.987 billion in the week ended August 30.
  • देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30 अगस्त को समाप्त हफ्ते में 2.299 अरब डॉलर बढ़कर 683.987 अरब यूएस डॉलर के नए रिकॉर्ड उच्‍चतम स्तर पर पहुंच गया है।

Q. हाल ही में अभ्यास तरंग शक्ति 2024 का दूसरा चरण कहा शुरु हुआ है

A जोधपुर
B जयपुर
C लखनऊ
D कैथल

Ans A

Q. हाल ही में कौन सी राज्य सरकार IT और IT S हब में 33500 करोड़ रूपए निवेश करेगी

A हिमाचल प्रदेश
B उत्तर प्रदेश
C असम
D हरियाणा

Ans B

Q. हाल ही में विषाणु युद्ध अभ्यास मॉक ड्रिल का आयोजन कहा हुआ है

A जयपुर
B अजमेर
C अलवर
D लखनऊ

Ans B

Q. हाल ही में किस देश ने भारत से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई योजना की योजना की घोषणा की है

A सिंगापुर
B दक्षिण अफ्रीका
C जापान
D वियतनाम


Ans B

Q. हाल ही में A JOURNEY FROM BLACK GOLD TO WHITE GOLD नामक पुस्तक का विमोचन हुआ है इसे किसने लिखा है

A राकेश सिंह
B अल्पना मिश्र
C कुलदीप गुप्ता
D हरिराम पाण्डेय

Ans C

प्रधानमंत्री ने परमल नाथवानी के द्वारा एशियाई शेरों पर लिखी पुस्तक कॉल ऑफ द गिर का विमोचन किया है


सुदीप्त सेनगुप्ता ने अपना संस्मरण ब्रेकिंग रॉक्स एंड बैरियर्स मेमोरीज ऑफ़ जियोलॉजिस्ट और माउंटेनियर जारी किया है

Q. हाल ही में किस बैंक ने भारत में गीग वर्कर्स के लिय वित्तीय पैकेज GIGA लॉन्च किया है

A RBI बैंक
B ICICI बैंक
C HDFC बैंक
D SBI बैंक

Ans C

Q. हाल ही में किसने एग्रीश्योर फंड लॉन्च किया है

A अमित शाह
B डॉ डोरीलाल
C नरेंद्र मोदी
D शिव राज चौहान

Ans D

एंग्रीश्योर फंड जिससे औपचारिक रूप से स्टार्टअप ऑफ ग्रामीण उद्योगों के लिए एग्री फंड के रूप में जाना जाता है 750 करोड़ का मिश्रित पूंजी कोष है

जिसका उद्देश्य कृषि और ग्रामीण स्टार्टअप स्थिति की तंत्र में नवाचार और विकास को बढ़ावा देना है

Q. हाल ही में कहा जेल से भागने की कोशिश में 129 लोगों की मौत हुई है


A ईरान
B इजराइल
C पेरु
D कांगो

Ans D

Q. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति को ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया गया है

A ईरान
B फ्रांस
C इंग्लैंड
D वियतनाम

Ans B

Q. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय चैरिटी दिवस कब मनाया गया है

A 5 सितंबर
B 4 सितंबर
C 6 सितंबर
D 2 सितंबर

Ans A

हर साल 5 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय दान दिवस यानी इंटरनेशनल चैरिटी डे मनाया जाता है

इसी दिन भारत में शिक्षक दिवस भी मनाया जाता है

अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस को सबसे पहले हंगरी में मनाया गया था

Q. हाल ही में किस आईटीटीएफ फाउंडेशन का राजदूत नियुक्त किया गया है

A रूपकिशोर
B राजवीर सांगवान
C बिजेंद्र सिंह
D शरत कमल

Ans D

Q. हाल ही में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले इंडियन सेलिब्रिटी की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहा है

A सलमान खान
B विराट कोहली
C शाहरुख खान
D महेन्द्र सिंह धोनी

Ans C

Q. हाल ही में कौन लॉरियल पेरिस की वैश्विक राजदूत बनी है

A अनुष्का शर्मा
B आलिया भट्ट
C दीपिका पादुकोण
D हेमा मालिनी

Ans B

बिसलेरी लिमोनाता ने आदित्य रॉय कपूर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है

स्लाइस ने नयनतारा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है

चेन्नई सुपर किंग्स ने कैटरीना कैफ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है

Q. हाल ही में किस देश ने संयुक्त राष्ट्र की हाई सीज ट्रीटी पर हस्ताक्षर किए हैं

A मालदीव
B वियतनाम
C ब्राजील
D उत्तर कोरिया

Ans A

मालदीव भारत के साथ हाइड्रोग्राफिक सर्वे एग्रीमेंट खत्म करेगा

Q. हाल ही में किस नेपा लिमिटेड के अगले सीएमडी के रूप में नामित किया गया है

A कुलदीप शर्मा
B राजेंद्र चौधरी
C अरविंद बड़ेरा
D रायसेन सिंह

Ans C

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SRC ❤️

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

0 Comments