Type Here to Get Search Results !

ज्यादा चाहिए तो बड़ा सोचिये - आइये जानते है कुछ बड़ा करने के लिया क्या करना होगा?

4
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now
जब आप स्वयं को जीवन और खुशियों को हासिल करने के लिए तैयार कर लेते है तो खुद ब खुद सब अच्छा होने लगता है ।।

If You Want More, Think Bigger: ये जिंदगी एक रणभूमि है। जहाँ आप जितना इसको सारा मुस्किलो से डटकर सामना करेंगे ।।उतना जिंदगी और आसान होता चला जायेगा ,ऐसा क्या नही है जो हम हासिल नही कर सकते, सिर्फ मन को मजबूत और भरोसा रखना होगा।

इसे भी पढ़े - 6 महीने में खुदको कैसे बदले?

हम जो चाहते है सबकुछ कर सकते। इंसान खुद से ही हार जाता। क्योंकि उसको खुद पर भरोसा नही होता।
और भरोसा नही होने का भी कारण होता क्योंकि वो दूसरे से उम्मीद लगा बैठते। यही इंसान की सबसे बड़ी हार होती।

ज्यादा चाहिए तो बड़ा सोचिये - आइये जानते है कुछ बड़ा करने के लिया क्या करना होगा?

हम सबको पता है कोई भी इंसान अपनी गलती से ही सीखता है। सबसे बड़ा गुरु होता ठोकर जितना लगते जाता उतना ही इंसान मजबूत होते जाता।

बिना तकलीफ का कुछ भी ऐसे मिल जाय तो क्या हमलोग उसकी कीमत कभी जान पायेंगे ? 
कभी भी नही। क्योंकि वो हमलोग को बिना मेहनत बिना कुछ सीखे ऐसे ही हासिल हो जाता।
जिंदगी में तो उतार चढ़ाव हमेशा आते रहेंगे। पर बड़ा वही बनता जो हर परिस्थिति हर चुनौती को डटकर सामना कर के आगे बढ़े।

ज्यादा चाहिए तो बड़ा सोचिये - आइये जानते है कुछ बड़ा करने के लिया क्या करना होगा?

मनुष्य के दिमाग मे 2 घोड़े दौड़ते है ।।
"एक nigetive दूसरा posetive"
जिसको ज्यादा खुराक दी जाए वही जीतता है ।।

इसलिये हमलोग को फैसला करना चाहिए कि क्या हमारे लिए सही option है ।। जैसा हम सोचेंगे वैसे ही हमारे साथ होता ।।। posetive mind posetive अनुकूल वातावरण रहने पर ।।सबकुछ हमारे साथ अच्छा होता ।।।हम जो चाहते सबकुछ हासिल कर सकते ।। आपके सारे सपने पूरे होंगे सिर्फ धैर्य के साथ कोशिश करते रहे ।
जिंदगी में कुछ फैसले बहुत कठिन होते है ।। औऱ एहि कठिन फैसले एक दिन जिंदगी बदल देती है

ज्यादा चाहिए तो बड़ा सोचिये - आइये जानते है कुछ बड़ा करने के लिया क्या करना होगा?

Do not Get upset with People of situation
Both are powerless  your reaction..

ऐसा कोई भी इंसान नही हैं जो कुछ नही कर सकता। जब मन को अपने बस में ओर अच्छे सोच ढाल ले तो नामुमकिन को भी मुमकिन बना कर दिख सकता। हमलोगों से भी लाचार बेबस इंसान भी दुनिया मे है जो जो करना तो बहुत कुछ चाहते पर उसका हालात और मजबूरी उसे आगे बढ़ने नही देते। और हमारे पास आगे बढ़ने का मौका है उम्मीद है तो क्यों नही कुछ ऐसा करे जिससे हमें देखकर हमारे परिवार और समाज मे नाम है।जिससे हम लोगो को बता सकते है। कोई काम ऐसा नही जो  नही हो सकता।

ज्यादा चाहिए तो बड़ा सोचिये - आइये जानते है कुछ बड़ा करने के लिया क्या करना होगा?


SO GOOD THINGING AND BE POSETIVE.

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Post a Comment

4 Comments